दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में भी NEET परीक्षा में फर्जीवाड़ा, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार - CHEATING IN NEET EXAM 2024 - CHEATING IN NEET EXAM 2024

Cheating in NEET exam Delhi Police arrested 3 people: 5 मई को देशभर में हुई NEET यूजी की परीक्षा में कई जगहों पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. जहां डमी अभ्यर्थी परीक्षा में बैठाए गए थे. दिल्ली में भी पुलिस ने फर्जी उम्मीदवारों के परीक्षा में बैठने की शिकायत के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर इनके कनेक्शन निकालने की कोशिश में जुटी है.

NEET परीक्षा में देश के कई राज्यों समेत दिल्ली में फर्जीवाड़ा,3 गिरफ्तार
NEET परीक्षा में देश के कई राज्यों समेत दिल्ली में फर्जीवाड़ा,3 गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 6, 2024, 7:10 PM IST

नई दिल्ली: बीते रविवार यानी 5 मई को देश भर में मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए नीट (NEET) यूजी की परीक्षा हुई थी. अलग-अलग राज्यों में इस परीक्षा में फर्जीवाड़ा भी देखने को मिला है. जहां फर्जी परीक्षा देते हुए फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है. इसके बाद इस मामले में अब चारों तरफ हड़कंप मच गया. बिहार, झारखंड और राजस्थान के बाद अब दिल्ली में भी नीट (NEET) यूजी परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी बैठाए गए थे. जानकारी के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में भी कई लोगों को फर्जी तरीके से पेपर देते पकड़ा गया है. हालांकि, अब तक पेपर लीक होने की शिकायत की जांच जारी है.

दक्षिणी दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि दिनांक 5 मई को दक्षिणी जिला क्षेत्र के कुछ स्कूलों में नीट (NEET) यूजी परीक्षा हुई थी. इसमें सर्वोदय (सह-ईडी) एमएमटीसी/एसटीसी, बेगमपुर नई दिल्ली और माउंट कोलंबस स्कूल, दक्षिण पुरी दिल्ली से फर्जी उम्मीदवारों के परीक्षा में बैठने की शिकायत मालवीय नगर और अंबेडकर नगर थाने पुलिस को मिली.

मालवीय नगर थाना इलाके क्षेत्र से अभिषेक (उम्र 24 वर्ष, गांव बिराई भोपालगढ़, जिला माधोपुर- राजस्थान) को एक उम्मीदवार की ओर से परीक्षा देते पाया गया. जिसके बाद मालवीय नगर में एक मामला दर्ज कर एफआईआर संख्या 261/24,U/s 419/468/471/120B आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, दूसरे मामले में पुलिस स्टेशन अंबेडकर नगर क्षेत्र में स्थित स्कूल से दो फर्जी अभ्यर्थी पेपर देते हुए पाए गए. जिनकी पहचान गजराज सिंह निवासी गांव बिधानी, राजस्थान उम्र 21 वर्ष और राकेश उम्र 21 वर्ष निवासी गांव उडू जिला बाड़मेर राजस्थान के रूप में हुई है. दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस ने तीन आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें :नीट-स्नातक प्रश्नपत्र लीक की खबरें निराधार, हर एक पेपर का हिसाब रखा गया: एनटीए

रविवार को आयोजित नीट परीक्षा में बिहार-झारखंड से लेकर राजस्थान तक फर्जीवाड़ा सामने आया है और पुलिस ने सॉल्वर गैंग के कई लोगों को गिरफ्तार किया है. पटना में जहां सॉल्वर गैंग के सदस्य पकड़े गए हैं. वहीं राजस्थान में एक युवक को भाई के बदले इक्जाम देते पकड़ा गया है.

ये भी पढ़ें :NEET-UG 2024 EXAM: छात्र बोले- दो विषयों के प्रश्न आसान लेकिन एक पेपर था कठिन -

ABOUT THE AUTHOR

...view details