हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कनाडा में जॉब दिलाने का झांसा देकर 21 लाख से ज्यादा की ठगी, दो आरोपियों को खिलाफ केस दर्ज - Canada Job Fraud - CANADA JOB FRAUD

Canada Job Fraud: जींद के एक शख्स से कनाडा में जॉब दिलाने का झांसा देकर 21 लाख से ज्यादा रुपये ऐंठ लिए गये. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

Canada Job Fraud
नरवाना पुलिस स्टेशन जींद (File Photo)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 24, 2024, 9:16 PM IST

जींद: कनाडा में जॉब वीजा लगवाने को झांसा देकर 21 लाख 50 हजार रुपये हड़पने का मामला सामने आया है. शनिवार को शहर थाना नरवाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गांव रसीदां निवासी गगनदीप संधू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि साल 2022 में उसका संपर्क मोहाली में वीजा लैड कंसल्टेंट के संचालक सीमर संधू तथा उनकी सहायक जसप्रीत से हुआ. उन्होंने बताया कि उनकी फर्म पंजाब सरकार से रजिस्टर्ड है. जिन्होंने कैनेडियन परमानेंट रेजीडेंस वीजा के बारे में बताया. आरोपियों ने उसके तथा परिवार के बारे में पूरी जानकारी ली. उसने आरोपितों को बताया कि उसके माता-पिता को कनाडा का वीजा लगा हुआ है।. जिस पर पीआर दिलाने का आश्वासन देते हुए 60 लाख रुपये की डिमांड की.

आखिरकार मामला 55 लाख रुपये में सेट हो गया. आरोपित ने उसके तथा उसके परिवार के सभी दस्तावेज ले लिए. जिस पर आरोपितों के खाते में कुछ राशि को ट्रांसफर कर दिया गया. जिस पर आरोपितों ने कैनेडियन सरकार से अप्रूवल मिलने मे 12 से 16 महीने समय लगना बताया. 22 जुलाई 2023 को आरोपितों ने उसे कनाडा के कुछ दस्तावेज भेजे. जिसके बाद आरोपियों ने जॉब ऑफर लेटर के बारे में बताया. जिसकी एवज में आरोपी उससे दस लाख रुपये नरवाना आकर ले गए.

18 अक्टूबर 2023 तक आरोपियों के पास 21 लाख 50 हजार रुपये जा चुके थे. जिसके बाद आरोपितों ने मेडिकल तथा फिंगर प्रिंट कराने की बात कही. जिसके बाद आरोपितों से कोई संपर्क नही हुआ. जब वे मोहाली कार्यालय में पहुंचे तो पड़ोसियों ने बताया कि उनका कार्यालय काफी समय से बंद है. आरोपियों के मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहे हैं. शहर थाना नरवाना पुलिस ने गगनदीप की शिकायत पर सिमर उर्फ सिमरनजीत तथा जसप्रीत के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शहर थाना नरवाना के जांच अधिकारी मलकीत सिंह ने बताया कि व्यक्ति ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- CHC संचालक से एक लाख रुपये लूटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, पहचान के निकले शख्स

ये भी पढ़ें- करनाल में मिड डे मील कर्मचारियों की लापरवाही, पैकेट वाला एक्सपायरी दूध देने से बिगड़ी बच्चों की तबीयत

ABOUT THE AUTHOR

...view details