जींद: कनाडा में जॉब वीजा लगवाने को झांसा देकर 21 लाख 50 हजार रुपये हड़पने का मामला सामने आया है. शनिवार को शहर थाना नरवाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गांव रसीदां निवासी गगनदीप संधू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि साल 2022 में उसका संपर्क मोहाली में वीजा लैड कंसल्टेंट के संचालक सीमर संधू तथा उनकी सहायक जसप्रीत से हुआ. उन्होंने बताया कि उनकी फर्म पंजाब सरकार से रजिस्टर्ड है. जिन्होंने कैनेडियन परमानेंट रेजीडेंस वीजा के बारे में बताया. आरोपियों ने उसके तथा परिवार के बारे में पूरी जानकारी ली. उसने आरोपितों को बताया कि उसके माता-पिता को कनाडा का वीजा लगा हुआ है।. जिस पर पीआर दिलाने का आश्वासन देते हुए 60 लाख रुपये की डिमांड की.
आखिरकार मामला 55 लाख रुपये में सेट हो गया. आरोपित ने उसके तथा उसके परिवार के सभी दस्तावेज ले लिए. जिस पर आरोपितों के खाते में कुछ राशि को ट्रांसफर कर दिया गया. जिस पर आरोपितों ने कैनेडियन सरकार से अप्रूवल मिलने मे 12 से 16 महीने समय लगना बताया. 22 जुलाई 2023 को आरोपितों ने उसे कनाडा के कुछ दस्तावेज भेजे. जिसके बाद आरोपियों ने जॉब ऑफर लेटर के बारे में बताया. जिसकी एवज में आरोपी उससे दस लाख रुपये नरवाना आकर ले गए.