डूंगरपुर: चौरासी विधानसभा उपचुनाव में भारत आदिवासी पार्टी (बाप) के अनिल कटारा ने बड़ी जीत दर्ज की है. अनिल कटारा ने 24370 वोटों से जीत दर्ज की है. 2 बार राजकुमार रोत के विधायक बनने के बाद अनिल कटारा को उनकी विरासत मिली है. भाजपा के कारीलाल 64791 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई.
चौरासी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 18 राउंड में पूरी हुई. जिला।निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर अंकित कुमार सिंह की मौजूदगी में मतगणना की गई, जिसमें भारत आदिवासी पार्टी से प्रत्याशी अनिल कुमार कटारा ने 24370 वोटों से बड़ी जीत हासिल की है. अनिल कटारा को 89 हजार 161 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी कारीलाल ननोमा को 64 हजार 791 वोट मिले है.
अनिल कटारा ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Dungarpur) कांग्रेस प्रत्याशी महेश रोत की जमानत जब्त हो गई है. महेश को महज 15 हजार 915 वोट मिले हैं. भारत आदिवासी पार्टी की जीत के बाद निर्वाचन अधिकारी ने अनिल कटारा को विधायक पद की शपथ दिलाई. इसके बाद अनिल अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना कक्ष से बाहर निकले. अनिल कटारा ने कहा कि वे जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त थे.
पढ़ें :Rajasthan By Election Results 2024 LIVE Updates : चौरासी से बीएपी, झुंझुनू, सलूंबर व खींवसर में बीजेपी जीती, दौसा में बीजेपी ने की रीकाउंटिंग की मांग
लोगों ने उनपर जो भरोसा जताया है, वे उसे पूरा करेंगे. लोगों से उन्होंने जो भी वादे किए हैं, रोजगार, शिक्षा को लेकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने पूरा तंत्र यहां लगा दिया. बावजूद इसके लोगों ने उनपर भरोसा जताया है, जिस पर वे खरा उतरेंगे. वहीं, जीत के बाद बीएपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया.