हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चौपाल में छात्राओं से यौन उत्पीड़न मामला: पुलिस में कमांडो रह चुका है आरोपी - Chaupal Molestation Case - CHAUPAL MOLESTATION CASE

शिमला के चौपाल में 11 छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस जांच में चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. आरोपी पहले हिमाचल पुलिस में कमांडो रह चुका है. उस समय भी आरोपी ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी.

CHAUPAL School Girl MOLESTATION CASE
चौपाल में छात्राओं से यौन उत्पीड़न मामला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 1:19 PM IST

Updated : Jun 21, 2024, 2:12 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला के चौपाल में बीते रोज 11 स्कूली छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था. जिसमें छात्राओं ने एक व्यक्ति पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपी को शिमला के घन्नाहटी से गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, अब पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पुलिस में कमांडो रह चुका है. उसने ड्यूटी के दौरान एक व्यक्ति की हत्या की थी. जिसके बाद उसे उम्र कैद की सजा हुई थी. करीब डेढ़ साल पहले ही वो सजा पूरी करके अपने घर लौटा था. अब पुलिस उसे फिर से जेल पहुंचाने की तैयारी में है.

शिमला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की उम्र करीब 55 साल है. वो पुलिस बटालियन पंडोह में सेवारत था. करीब 20 साल पहले उसने ड्यूटी के दौरान सर्विस हथियार से एक व्यक्ति की हत्या की थी. हत्या के मामले में कोर्ट ने उसे उम्र कैद की सजा सुनाई थी. अब सजा काटने के बाद करीब डेढ़ साल पहले वो जेल से सजा पूरी करने के बाद घर पहुंचा था. जिसके बाद उसने गुजारे के लिए स्कूल के साथ एक छोटी सी दुकान शुरू की थी. यहां पर फिर छात्राओं के साथ अश्लील गतिविधियों में उसकी संलिप्तता सामने आई है.

स्कूल के पास ही दुकान चलाता था आरोपी

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि आरोपी सत्य प्रकाश शर्मा की चौपाल में एक स्कूल के पास ही डेली नीड्स, मनियारी, किराना व स्टेशनरी की दुकान है. अक्सर विद्यार्थी उससे सामान खरीदते हैं, लेकिन जब छात्राएं उसकी दुकान पर सामान लेने जाती थीं तो वह उन्हें अश्लील तरीके से छूता था. ये सब कई दिनों से चल रहा था. छात्राओं ने डर के मारे किसी को भी पहले ये बात नहीं बताई. जिसके चलते आरोपी ने 11 छात्राओं के साथ इस तरह की अश्लील हरकतें की हैं.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के लिए उसकी दुकान और घर पर छापा मारा, लेकिन वह फरार हो गया था. पुलिस ने टीमें बनाकर उसकी तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी. शाम को उसे शिमला के पास गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने पीड़ित छात्राओं के धारा 161 के तहत बयान ले लिए हैं. आरोपी पुलिस की पंडोह बटालियन में कमांडो था. उस समय भी उसने सर्विस रिवॉल्वर से ही एक व्यक्ति की हत्या की थी.

ये भी पढ़ें:चौपाल में 11 छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पहले भी जा चुका है जेल

ये भी पढ़ें: हिमाचल के चौपाल में 11 स्कूली छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न, FIR दर्ज, आरोपी फरार

Last Updated : Jun 21, 2024, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details