लखनऊ:खराब मौसम का असर लगातार चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आने और जाने वाली उडानों पर पड़ रहा है. शनिवार को 2 उडानों को डायवर्ट किया गया था. वहीं रविवार को आगरा, दिल्ली और मुम्बई जाने वाली एक-एक फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया. वहीं कई विमान अपने तय समय से देरी से पहुंचे और रवाना हुए.
यूपी में बारिश और खराब मौसम: लखनऊ आने-जाने वाली पांच फ्लाइट्स हुईं कैंसिल, कई डिले - Rain and bad weather in UP
यूपी में बारिश और खराब मौसम के कारण लखनऊ आने-जाने वाली पांच फ्लाइट्स कैंसिल हो गयीं. वहीं कई फ्लाइट्स विलंबित रहीं.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 7, 2024, 9:02 PM IST
|Updated : Jul 7, 2024, 10:46 PM IST
रविवार को दोपहर 12ः20 मिनट पर आगरा जाने वाली इण्डिगो की विमान संख्या 6ई7928 रद्द कर दी गयी. देर शाम 20ः20 पर दिल्ली जाने वाली इण्डिगो की विमान संख्या 6ई 546 रद्द कर दी गयी. 20ः40 बजे लखनऊ से मुम्बई जाने वाली एयर इण्डिया एक्सप्रेस की उडान संख्या आई एक्स 2784 भी रद्द कर दी गयी. इसके अलावा आगरा से लखनऊ 15ः15 पर आने वाली उड़ान रद्द हुई. इण्डिगो की दिल्ली से लखनऊ आने वाली उडान संख्या 6ई538 रद्द कर दी गयी. दिल्ली से लखनऊ आने वाली एयर इण्डिया एक्सप्रेस की उडान संख्या आईएक्स2784 रद्द की गयी.