चंडीगढ़/झज्जर/भिवानी: शुक्रवार को केंद्र सरकार ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और वैज्ञानिक MS स्वामीनाथन को भारत रत्न (मरणोपरांत) देने का ऐलान किया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया 'X' पर इसकी जानकारी दी. इससे पहले बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर और पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भी भारत रत्न देने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी का जताया आभार: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भारत रत्न की घोषणा पर खुशी जताई. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा 'पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देना सम्मान की बात है. तीनों महापुरुषों को भारत रत्न दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने हमेशा किसान हित और उनके आधारभूत मुद्दों को हमेशा प्राथमिकता दी. किसानों के अधिकारों और कल्याण के लिए उन्होंने पूरा जीवन समर्पित किया. आपातकाल में भी लोकतंत्र को जीवित रखने में चौधरी चरण सिंह का अहम योगदान रहा.
भिवानी में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने स्वर्गीय चरण सिंह को किसानों का मसीहा बताया और कहा कि चरण सिंह और एमएस स्वामीनाथन के प्रयासों से किसान वर्ग काफी ऊपर उठा है. उन्होंने कहा है कि अब पद्म पुरस्कारों में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. खाप पंचायतों ने भी केंद्र सरकार के इस फैसले पर खुशी जताई. अहलावत खाप, गुलिया खाप, धनखड़ खाप के साथ अन्य खापों ने भारत रत्न के केंद्र सरकार के फैसले को सही बताया. खापों ने कहा कि ये फैसला सभी को गौरवान्वित करने वाला पल है.