संभल : उत्तर प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा कि बीजेपी सरकार में जो भी अपराधी और भ्रष्टाचारी हैं, उनके खिलाफ जांच एजेंसी को स्वतंत्रता दी गई है. कोई भी भ्रष्टाचारी और अपराधी बीजेपी की सरकार में बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
यूपी की जनता सभी 80 सीटें मोदी जी को ही देगी :मंगलवार को यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह संभल पहुंचे. उन्होंने पार्टी के जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की रणनीति तैयार की. दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी की 80 सीटों पर काम करना हैं. उनका काम है केंद्र की मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा तैयार कर पार्टी का हर कार्यकर्ता मोदी जी के नेतृत्व में जनता के बीच में जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि उत्तर प्रदेश की जनता प्रदेश की सभी 80 सीटें मोदी को ही देगी.
बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य का टिकट काटने पर उन्होंने कहा कि प्रत्याशी का चयन करना एक प्रक्रिया है. इस बार किसी और को मौका दिया गया है. सभी को अवसर नहीं मिलता है. पार्टी में सभी की अपनी अलग-अलग भूमिका है. 2019 के लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद मंडल में सेंधमारी पर कहा कि चुनाव में भाजपा का परिणाम ऐतिहासिक रहा. इस बार मोदी जी के चेहरे के साथ जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता मोदी जी के नेतृत्व में हर चुनौती को स्वीकार कर आगे बढ़ने का काम करते हैं.