चतरा:जिले में सात फरवरी को सदर थाना क्षेत्र के हेठबैरियो गांव में हुई पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में शामिल खूंखार नक्सली राजदेव उर्फ रामचन्द्र उर्फ जेठा गंझू को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को यह सफलता सदर थाना क्षेत्र के हेठबैरियो गांव से मिली. टीएसपीसी के दुर्दांत एरिया कमांडर सहेंद्र गंझू दस्ते के मारक दस्ते का सदस्य नक्सली जेठा सदर थाना क्षेत्र के हेठबैरियो गांव का रहने वाला है.
भारी हथियार बरामद
गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस से लूटे गए दो लोडेड एसएलआर राइफल, एसएलआर राइफल की तीन मैगजीन, 7.62 एमएम एसएलआर राइफल की 210 राउंड गोलियां, दो मैगजीन पाउच, एक एंड्रॉइड मोबाइल और 7.62 एमएम का 9 खोखा और 5.65 एमएम इंसास राइफल के सात खोखे बरामद किये गये हैं. सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में सदर सदर थाना में गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ संदीप सुमन ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली कोयलांचल क्षेत्र टंडवा और चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र में काफी सक्रिय था.
पुलिस पार्टी पर नक्सलियों ने किया था हमला
एसडीपीओ ने बताया कि सात फरवरी को सदर थाना और वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित हेठबरियो गांव के पास पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी. इस घटना में दो पुलिसकर्मी सुकन राम और सिकंदर सिंह शहीद हो गये. वहीं आकाश सिंह नामक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अफीम नष्टीकरण अभियान से लौट रही पुलिस पार्टी पर हुए इस हमले में एरिया कमांडर सहेंद्र के साथ गिरफ्तार नक्सली जेठा गंझू भी शामिल था. जेठा ने ही अन्य नक्सलियों के साथ जंगल में छुपकर अपनी एसएलआर राइफल से पुलिस जवानों और वाहनों पर फायरिंग की थी.
लगातार चलाया जा रहा नक्सलियों के खिलाफ अभियान