हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकारी पैसे का ये कैसा इस्तेमाल, लाखों रुपये की लागत से लगी ट्रैफिक लाइटें, लेकिन अब तक नहीं हो पायी चालू - DADRI TRAFFIC LIGHT

चरखी दादरी में दो महीने पहले ट्रैफिक लाइटें लगाई गई, लेकिन उसका संचालन अभी तक नहीं किया गया है.

Dadri Traffic Light
Dadri Traffic Light (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 7, 2025, 2:13 PM IST

Updated : Feb 7, 2025, 3:00 PM IST

चरखी दादरी:हरियाणा के दादरी शहर में करीब 2 माह पहले ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से पांच चौक पर ट्रैफिक लाइटें लगाई गई हैं. जहां एक सप्ताह पहले नगर परिषद चेयरमैन ने नारियल फोड़कर इन लाइटों का शुभारंभ कर यातायात पुलिस को हैंडओवर कर दिया था. वहीं, अब आधी अधूरी व्यवस्थाओं के चलते ये लाइटें शुरू नहीं हो पाई है. जेब्रा क्रॉसिंग नहीं होने या ये कहें कि जेब्रा क्रॉसिंग बनाने लायक सड़के ही नहीं होने के कारण 70 लाख की लागत से लगाई गई ये लाइटें महज शो पीस बनी हुई है.

महीनों पहले लगी लाइटें बनी शो पीस: बता दें कि चरखी दादरी नगर परिषद द्वारा शहर के लोहारू चौक, महेंद्रगढ़ चौक, चिड़िया मोड़, दिल्ली बाईपास, रावलधी चौक व भिवानी चौक पर ट्रैफिक लाइटें लगवाई गई हैं. करीब 2 माह पहले इन स्थानों पर ये लाईट लग चुकी है. लेकिन अभी तक इनका संचालन शुरू नहीं किया गया था. एक सप्ताह पहले नगर परिषद के चेयरमैन बख्शीराम सैनी ने ट्रैफिक लाइटों का नारियल फोड़कर शुभारंभ करके पुलिस को सौंप दिया था. इसके संचालन की जिम्मेदारी भी पुलिस को सौंपी थी. लेकिन आधी-अधूरी तैयारियों के चलते शुभारंभ के एक सप्ताह बाद भी ये लाइटें शुरू नहीं हो पाई है.

Dadri Traffic Light (Etv Bharat)

नियम तोड़ने वालों की नहीं खैर: यातायात पुलिस एसएचओ रमेश कुमार ने बताया कि चौक पर तैनात पुलिसकर्मी वाहन चालकों को समझा रहे हैं. ट्रैफिक रूल को फॉलो करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. बताया कि रेड बत्ती क्रॉस करने पर पहली बार 5 हजार रुपये का चालान हैं. वहीं, यदि वाहन चालक गलती को दोबारा से दोहराता है तो उस दौरान उसका 10 हजार रुपये का चालान है. उन्होंने कहा कि अभी चालकों को समझाया जा रहा है. जब जेब्रा क्रॉसिंग आदि बनकर प्रॉपर तरीके से लाइटें चालू होंगी तो उसके बाद रूल तोड़ने वाले चालकों के चालान किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:सूरजकुंड मेले को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक

ये भी पढ़ें:एजेंटों की अब खैर नहीं! अवैध तरीके से विदेश भेजने वालों पर कानूनी एक्शन, करनाल में 37 के खिलाफ नोटिस जारी

Last Updated : Feb 7, 2025, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details