चरखी दादरी:हरियाणा के चरखी दादरी में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में ड्यूटी के दौरान एक होमगार्ड की मौत हो गई. होमगार्ड को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया था. हादसे के दौरान होमगार्ड दिल्ली नेशनल हाईवे 33 बी पर पुलिस नाका में तैनात था. हादसे में जहां गांव रालवधी निवासी 40 वर्षीय होमगार्ड देवेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, डंपर चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया.
डंपर ने होमगार्ड को कुचला: मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, अस्पताल में पहुंचे सांसद धर्मबीर सिंह ने पीड़ित परिजनों से बातचीत की. पूर्व सरपंच अशोक कुमार ने बताया कि मृतक होमगार्ड के दो लड़के हैं और गरीब परिवार से है. ऐसे में सरकार को परिवार में एक लड़के को सरकारी नौकरी समेत आर्थिक सहायता देनी चाहिए.