हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड को डंपर ने कुचला, मौके पर मौत, आरोपी चालक मौके से फरार - CHARKHI DADRI ROAD ACCIDENT

चरखी दादरी में ड्यूटी के दौरान एक होमगार्ड की सड़क हादसे में मौत हो गई. आरोपी डंपर चालक मौके से फरार हो गया.

charkhi dadri road accident
charkhi dadri road accident (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 24, 2025, 2:11 PM IST

चरखी दादरी:हरियाणा के चरखी दादरी में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में ड्यूटी के दौरान एक होमगार्ड की मौत हो गई. होमगार्ड को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया था. हादसे के दौरान होमगार्ड दिल्ली नेशनल हाईवे 33 बी पर पुलिस नाका में तैनात था. हादसे में जहां गांव रालवधी निवासी 40 वर्षीय होमगार्ड देवेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, डंपर चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया.

डंपर ने होमगार्ड को कुचला: मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, अस्पताल में पहुंचे सांसद धर्मबीर सिंह ने पीड़ित परिजनों से बातचीत की. पूर्व सरपंच अशोक कुमार ने बताया कि मृतक होमगार्ड के दो लड़के हैं और गरीब परिवार से है. ऐसे में सरकार को परिवार में एक लड़के को सरकारी नौकरी समेत आर्थिक सहायता देनी चाहिए.

charkhi dadri road accident (Etv Bharat)

पुलिस कर रही जांच: वहीं, पुलिस जांच अधिकारी एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि होमगार्ड ड्यूटी के दौरान तैनात था. उसी समय डंपर ने उसको कुचल दिया और मौके पर ही होमगार्ड की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:पानीपत में बारात पर जानलेवा हमला, कई बाराती घायल, डंडे-पत्थर लेकर बाहर से आए थे हमलावर

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र में दिनदहाड़े बदमाशों की गुंडागर्दी, घर घुसकर व्यक्ति को मारी गोली, हालत गंभीर, चंडीगढ़ रेफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details