चरखी दादरी:जिले के रामलवास गांव में अवैध रूप से हो रहे खनन और जल दोहन से यहां के ग्रामीण काफी परेशान हैं. ग्रामीणों ने इसके विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. दरअसल दो माह पहले ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव बहिष्कार की घोषणा की थी. चुनाव बहिष्कार के बाद भी ग्रामीण धरने पर डटे हुए हैं. हालांकि इस गांव के लोगों की परेशानी खत्म न होने से ये ग्रामीण काफी परेशान हैं. इस बीच ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे पलायन करेंगे.
ग्रामीणों ने दी पलायन की चेतावनी: इस बारे में जिला पार्षद अनुवीर यादव के साथ ही ग्रामीणों ने जानकारी दी कि माइनिंग कंपनियों की हठधर्मिता का दंश ग्रामीणों को सालों से झेलना पड़ रहा है. ऐसे हालात रहे तो ग्रामीण पलायन करने को मजबूर होंगे. बार-बार प्रशासन और सरकार को समस्या से अवगत कराया जा रहा है. इसके बाद भी कोई समाधान नहीं मिल रहा है. जमीन से 300 फीट नीचे तक अवैध खनन कर जमीन के पानी को जहर बना दिया है.
माइनिंग कंपनी के ठेकेदार का ग्रामीणों पर आरोप: इस पूरे मामले में जब माइनिंग कंपनी के ठेकेदार नरेंद्र सिंह से संपर्क किया गया, तो उन्होंने इस बारे कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि कुछ ग्रामीण अपने स्वार्थ के लिए धरना दे रहे हैं.