हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी में फोगाट खाप प्रधान का विरोध, आपातकालीन बैठक बुलाकर अठगामा खाप बनाने का ऐलान

चरखी दादरी में स्वामी दयाल धाम पर फोगाट खाप की महापंचायत में खाप प्रधान चुनने को लेकर हंगामा देखने को मिला.

Phogat Khap Mahapanchayat
Phogat Khap Mahapanchayat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 4 hours ago

चरखी दादरी:हरियाणा के चरखी दादरी में फोगाट खाप-19 के प्रधान की नियुक्ति के बाद खाप दो फाड़ हो गई है. नवनियुक्त प्रधान की नियुक्ति में राय ना लेने की बात कहते हुए आठ गावों के प्रतिनिधियों ने चरखी दादरी अनाज मंडी स्थित किसान भवन में रविवार को करीब डेढ़ बजे आपात बैठक का आयोजन किया. कमेटी बनाकर अलग से अठगामा खाप के गठन का ऐलान कर दिया है. जिसके लिए आगामी रविवार को बैठक कर नई कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा.

फोगाट खाप महापंचायत: बता दें कि आज स्वामी दयाल धाम पर पंचायत का आयोजन कर फोगाट खाप उन्नीस के नए प्रधान को नियुक्ति किया गया है. नवनियुक्त प्रधान सुरेश फोगाट से नाखुश फोगाट खाप उन्नीस के अंतर्गत आने वाले 8 गांवों से लोग इस नियुक्ति से संतुष्ट नजर नहीं आए. उन्होंने बगावत शुरू करते हुए खाप के प्रधान की नियुक्ति के बाद फोगाट खाप के उप प्रधान व कार्यकारी प्रधान रहे, धर्मपाल फोगाट की अध्यक्षता में नई अनाज मंडी स्थित किसान भवन परिसर में आपात बैठक बुलाई. जिसमें नई खाप के गठन को लेकर मंथन किया गया और विचार विमर्श के बाद आठ गांवों से कमेटी बनाकर शीघ्र नई अठगामा खाप के गठन का निर्णय लिया गया. जिसके लिए वहां मौजूद सभी लोगों ने सहमति जताई.

Phogat Khap Mahapanchayat (Etv Bharat)

कार्यकारिणी के गठन का जल्द होगा ऐलान: बैठक की अध्यक्षता कर रहे धर्मपाल सिंह कहा कि फोगाट खाप ने आज अपना नया प्रधान चुना है. लेकिन इस नियुक्ति में आठ गांवों के लोगों की पूरी तरह से अनदेखी की गई है. उनकी राय लेना भी उचित नहीं समझा. जिसके चलते उन्होंने अपनी अलग से अठगामा खाप के गठन का निर्णय लिया है. धर्मपाल सिंह ने बताया कि आगामी रविवार को बैठक का आयोजन कर नई खाप के साथ कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा. बैठक कहां पर आयोजित की जाएगी इसके लिए जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.

कमेटी में ये लोग रहे मौजूद: धर्मपाल ने बताया कि जिन आठ गांवों को मिलाकर अठगामा खाप का गठन किया जाएगा. उन सभी गांवों से दो-दो सदस्यों को मिलाकर कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी में गांव घसौला से रणबीर सिंह, अत्तर सिंह, महराणा से धर्मपाल, भूपेंद्र, बलकरा से जगबीर, जयसिंह, खेड़ी सनवाल से बबलू व भल्लेराम, पातुवास से जिले सिंह और राजबीर सिंह, गोठड़ा से राजेश, जोगेंद्र, संतोखपुरा से करतार, रामबीर व रामनगर से राजीव और चरणसिंह नंबरदार को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें:फोगाट खाप का बड़ा ऐलान, बोले- 'चुनाव में किसी राजनीतिक पार्टी को नहीं देंगे समर्थन, सरकार ने जाटों को हमेशा नीचा दिखाया' - Phogat Khap On Election

ये भी पढ़ें:हरियाणा में दो घंटे की हंगामेदार महापंचायत के बाद फोगाट खाप ने चुना नया प्रधान, इन्हें मिली जिम्मेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details