चरखी दादरी:हरियाणा के चरखी दादरी में फोगाट खाप-19 के प्रधान की नियुक्ति के बाद खाप दो फाड़ हो गई है. नवनियुक्त प्रधान की नियुक्ति में राय ना लेने की बात कहते हुए आठ गावों के प्रतिनिधियों ने चरखी दादरी अनाज मंडी स्थित किसान भवन में रविवार को करीब डेढ़ बजे आपात बैठक का आयोजन किया. कमेटी बनाकर अलग से अठगामा खाप के गठन का ऐलान कर दिया है. जिसके लिए आगामी रविवार को बैठक कर नई कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा.
फोगाट खाप महापंचायत: बता दें कि आज स्वामी दयाल धाम पर पंचायत का आयोजन कर फोगाट खाप उन्नीस के नए प्रधान को नियुक्ति किया गया है. नवनियुक्त प्रधान सुरेश फोगाट से नाखुश फोगाट खाप उन्नीस के अंतर्गत आने वाले 8 गांवों से लोग इस नियुक्ति से संतुष्ट नजर नहीं आए. उन्होंने बगावत शुरू करते हुए खाप के प्रधान की नियुक्ति के बाद फोगाट खाप के उप प्रधान व कार्यकारी प्रधान रहे, धर्मपाल फोगाट की अध्यक्षता में नई अनाज मंडी स्थित किसान भवन परिसर में आपात बैठक बुलाई. जिसमें नई खाप के गठन को लेकर मंथन किया गया और विचार विमर्श के बाद आठ गांवों से कमेटी बनाकर शीघ्र नई अठगामा खाप के गठन का निर्णय लिया गया. जिसके लिए वहां मौजूद सभी लोगों ने सहमति जताई.
कार्यकारिणी के गठन का जल्द होगा ऐलान: बैठक की अध्यक्षता कर रहे धर्मपाल सिंह कहा कि फोगाट खाप ने आज अपना नया प्रधान चुना है. लेकिन इस नियुक्ति में आठ गांवों के लोगों की पूरी तरह से अनदेखी की गई है. उनकी राय लेना भी उचित नहीं समझा. जिसके चलते उन्होंने अपनी अलग से अठगामा खाप के गठन का निर्णय लिया है. धर्मपाल सिंह ने बताया कि आगामी रविवार को बैठक का आयोजन कर नई खाप के साथ कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा. बैठक कहां पर आयोजित की जाएगी इसके लिए जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.