पीएम का सर फोड़ने वाले बयान से पलटे महंत, कहा- "मेरी बातों का अर्थ वैसा नहीं था, बुरा लगा हो तो खेद प्रकट करता हूं" - Charandas Mahant Hate Speech - CHARANDAS MAHANT HATE SPEECH
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गलत बयानी को लेकर बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी के इस अभियान के बाद अब महंत बैकफुट पर आ गए हैं. उन्होंने सार्वजनिक बयान जारी कर अपने बयान को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत करने का आरोप लगाया. साथ ही अपने बयान पर खेद प्रकट किया है.
कोरबा: राजनांदगांव की एक चुनावी सभा में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया. उन्होंने पीएम का सर फोड़ने की बात कही. भाजपा ने इसे हाथों-हाथ लिया और चुनावी मुद्दा बना दिया. अब भाजपा ने महंत के बयान को लेकर "मैं भी मोदी का परिवार, पहली लाठी मुझे मार" अभियान छेड़ दिया है.
डॉ महंत ने बयान को लेकर दी सफाई:बीजेपी के इस अभियान के बाद अब डॉ महंत बैकफुट पर आते दिख रहे हैं. डॉ. चरणदास महंत ने इस बयान को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है. उन्होंने सार्वजनिक बयान जारी कर अपने बयान को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत करने का आरोप लगाया. यह भी कहा, "मेरी बातों का अर्थ वैसा नहीं था, जैसा की निकाला जा रहा है. फिर भी यदि किसी को बुरा लगा हो तो मैं खेद प्रकट करता हूं."
"मैं विशुद्ध रूप से छत्तीसगढिया संस्कृति में रचा-बसा हूूं. छत्तीसगढ़ की भाषाशैली का उपयोग करते समय बीच-बीच में निर्धारित प्रयोग लक्षणा-व्यंजना में आने वाले शब्दों के साथ बात करता हूं. जो लोग छत्तीसगढ़ की रीति-नीति, भाषा संस्कृति को नहीं समझते, ऐसे मीडिया प्रतिनिधियों के द्वारा मेरे बयान को गलत ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है." - डॉ चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष, छत्तीसगढ़
पीएम मोदी को बताया सब के प्रधानमंत्री: डॉ. महंत ने कहा, "मुझे प्रधानमंत्री के पद, संसदीय परंपरा और गरिमा का पूरा ज्ञान है. मैं स्वयं 4 बार सांसद, 5 बार विधायक रहा और स्पीकर के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष होने के नाते संवैधानिक गरिमा का भी ख्याल है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कईयों बार व्यक्तिगत मुलाकातें हुई है और वे मुझे भी व्यक्तिगत तौर पर जानते हैं."
"जब नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे और मैं भारत सरकार में केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री था, तो उनके ही प्रदेश गुजरात के आणंद में आयोजित कार्यक्रम में काफी आत्मीयता से मुलाकात हुई. ऐसे व्यक्ति जो केवल भाजपा के नहीं बल्कि हर दल के लिए प्रधानमंत्री हैं, उन पर गलत टिप्पणी तो करने का सवाल ही नहीं उठता." - डॉ चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष, छत्तीसगढ़
पत्नी लड़ रही हैं कोरबा से चुनाव :डॉ चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत कोरबा लोकसभा से चुनाव लड़ रही हैं. वह कांग्रेस की प्रत्याशी हैं. ऐसे समय में उनके खिलाफ माहौल बनना चुनाव में बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है. जिसके कारण महंत ने जुबान फिसलते ही माफी मांग ली है.
डॉ महंत के इस बयान पर उठा विवाद: दरअसल, एक दिन पहले महंत ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल की चुनावी सभा को राजनांदगांव में संबोधित किया था. जहां उन्होंने पीएम मोदी पर टीका टिप्पणी की थी. उनका वो वीडियो वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने पीएम का सर फोड़ने की बात कही. जिसके बाद से ही महंत पर भाजपा लगातार हमला कर रहे हैं. फिलहाल, बीजेपी के अभियान के बाद डॉ महंत बैकफुट पर आ गए हैं.