बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा पुलिस को बड़ी कामयाबी, कुख्यात अपराधी लाल बाबू यादव गिरफ्तार, 133 कारतूस जब्त - LAL BABU YADAV

CRIMINAL LAL BABU YADAV : सारण पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कुख्यात अपराधी लाल बाबू यादव को गिरफ्तार कर लिया है. जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल लाल बाबू यादव के ऊपर सारण के अलावा भी कई दूसरे जिलों में केस दर्ज है, पढ़िये पूरी खबर

कुख्यात लाल बाबू यादव गिरफ्तार
कुख्यात लाल बाबू यादव गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 16, 2024, 6:19 PM IST

छपराः बिहार के सारण जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल कुख्यात लाल बाबू यादव आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. सारण पुलिस के STF ने विशेष छापेमारी अभियान के दौरान कुख्यात लाल बाबू यादव को धर दबोचा. लाल बाबू यादव की गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है.

133 कारतूस जब्तःजानकारी के मुताबिक सारण जिले के डोरीगंज थाने की पुलिस और STF ने संयुक्त छापेमारी में कुख्यात लाल बाबू यादव को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि कुतुबपुर चकिया के रहनेवाले लाल बाबू यादव से 315 के 133 कारतूस भी जब्त किए गये.

कई जिलों की पुलिस को थी तलाशः सारण पुलिस के हत्थे चढ़े लाल बाबू यादव के खिलाफ सारण जिले के अलावा भी कई दूसरे जिलों में हत्या और लूट के केस दर्ज हैं. इसी साल 1 मई को भोजपुर जिले के कोइलवर थाना इलाके में दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी में भी लाल बाबू नामजद था. इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हुई थी. बत्या जाता है कि लाल बाबू कुख्यात गुड्डू राय के गिरोह का सदस्य है.

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारीः बता दें कि सारण के एसपी डॉ. आशीष के निर्देश पर पूरे सारण जिले में STF और स्थानीय थानों की पुलिस कुख्यात अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही हैं. इसी अभियान के दौरान कुख्यात लाल बाबू यादव को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.

"सारण जिले के नए पुलिस कप्तान डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर वांछित और नामजद कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में आज इस टॉप टेन अपराधियों में शामिल लाल बाबू यादव को गिरफ्तार किया गया है. लाल बाबू के खिलाफ दूसरे जिलों में कई केस दर्ज हैं, जिसके बारे में पूछताछ की जा रही है."राज किशोर सिंह, एएसपी

ये भी पढ़ेंःपति के सामने जिंदा जली पत्नी, नहीं खुला कार का सेंट्रल लॉक, छपरा में दर्दनाक हादसा - Car Fire In Chapra

छपरा में वकील पिता-पुत्र की हत्या, कोर्ट जाने के दौरान बदमाशों ने मारी गोली - Double Murder in Chapra

ABOUT THE AUTHOR

...view details