छपराः बिहार के सारण जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल कुख्यात लाल बाबू यादव आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. सारण पुलिस के STF ने विशेष छापेमारी अभियान के दौरान कुख्यात लाल बाबू यादव को धर दबोचा. लाल बाबू यादव की गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है.
133 कारतूस जब्तःजानकारी के मुताबिक सारण जिले के डोरीगंज थाने की पुलिस और STF ने संयुक्त छापेमारी में कुख्यात लाल बाबू यादव को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि कुतुबपुर चकिया के रहनेवाले लाल बाबू यादव से 315 के 133 कारतूस भी जब्त किए गये.
कई जिलों की पुलिस को थी तलाशः सारण पुलिस के हत्थे चढ़े लाल बाबू यादव के खिलाफ सारण जिले के अलावा भी कई दूसरे जिलों में हत्या और लूट के केस दर्ज हैं. इसी साल 1 मई को भोजपुर जिले के कोइलवर थाना इलाके में दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी में भी लाल बाबू नामजद था. इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हुई थी. बत्या जाता है कि लाल बाबू कुख्यात गुड्डू राय के गिरोह का सदस्य है.