झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नॉनवेज परोसने में हुई देरी, तो होटल में हो गया बवाल, नए साल का ऑफर पड़ गया भारी - RUCKUS OVER NON VEG

धनबाद में न्यू ईयर पर दिए गए अनलिमिटेड नॉनवेज ऑफर पर विवाद हो गया. मारपीट की नौबत आ गई.

RUCKUS OVER NON VEG
नॉनवेज परोसने में देरी पर बवाल (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 29, 2024, 5:19 PM IST

धनबाद: नए साल पर कई रेस्टोरेंट और होटल अच्छे-अच्छे ऑफर दे रहे हैं. लेकिन कई होटलों के लिए ये ऑफर उन्हीं के लिए परेशानी का सबब बन जा रहा है. ऐसा ही ताजा मामला धनबाद से सामने आया है. जहां अनलिमिटेड नॉन वेज को लेकर बवाल हो गया.

मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई. जिसके बाद पुलिस को भी मौके पर पहुंचना पड़ा. पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर ओसारा होटल का है. जहां खाना परोसने को लेकर जमकर बवाल हुआ. होटल संचालक और ग्राहक के बीच मारपीट भी हुई.

नॉनवेज परोसने में देरी पर बवाल (ईटीवी भारत)

होटल संचालक ने बताया कि उनके यहां 250 रुपये में पेट भर नॉनवेज खाना परोसा जा रहा है. यह उनके यहां का न्यू ईयर ऑफर है. आज होटल में काफी भीड़ थी. भीड़ ज्यादा होने के कारण काफी परेशानी हुई. लोगों को खाना परोसने में देरी हुई. जाहिर सी बात है कि भीड़ ज्यादा होगी तो परोसने में थोड़ी देरी तो होगी ही. यही हुआ जिसके बाद कुछ ग्राहक भड़क गए. कुछ ग्राहक इतने अड़ गए कि गाली-गलौज करने लगे. इतना ही नहीं उनकी महिला साथी द्वारा मारपीट भी किया गया.

वहीं ग्राहक अनिल ने कहा कि 250 रुपये का ऑफर देकर लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है. होटल में समय पर खाना नहीं परोसा जा रहा था. लोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. इस कारण विवाद हुआ.

घटना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. वहां मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह कोई बड़ा मामला नहीं था. यह एक छोटा सा मामला था, जिसमें ग्राहकों और होटल स्टाफ के बीच झगड़ा हो गया था. मामले को सुलझा लिया गया है.

यह भी पढ़ें:

असम में गोमांस पर प्रतिबंध! रेस्तरां, होटल और पब्लिक प्लेस में नहीं परोसा जाएगा बीफ

छोटे बच्चों में खाने की अच्छी आदतें डेवलप करना और उन्हें हेल्दी डाइट देना बेहद जरूरी, जानें कारण

हार्ट के लिए फायदेमंद और गैस-एसिडिटी से राहत दिला सकता है मूंगफली खाने का ये तरीका, और भी कई स्वास्थ्य लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details