धनबाद: नए साल पर कई रेस्टोरेंट और होटल अच्छे-अच्छे ऑफर दे रहे हैं. लेकिन कई होटलों के लिए ये ऑफर उन्हीं के लिए परेशानी का सबब बन जा रहा है. ऐसा ही ताजा मामला धनबाद से सामने आया है. जहां अनलिमिटेड नॉन वेज को लेकर बवाल हो गया.
मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई. जिसके बाद पुलिस को भी मौके पर पहुंचना पड़ा. पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर ओसारा होटल का है. जहां खाना परोसने को लेकर जमकर बवाल हुआ. होटल संचालक और ग्राहक के बीच मारपीट भी हुई.
होटल संचालक ने बताया कि उनके यहां 250 रुपये में पेट भर नॉनवेज खाना परोसा जा रहा है. यह उनके यहां का न्यू ईयर ऑफर है. आज होटल में काफी भीड़ थी. भीड़ ज्यादा होने के कारण काफी परेशानी हुई. लोगों को खाना परोसने में देरी हुई. जाहिर सी बात है कि भीड़ ज्यादा होगी तो परोसने में थोड़ी देरी तो होगी ही. यही हुआ जिसके बाद कुछ ग्राहक भड़क गए. कुछ ग्राहक इतने अड़ गए कि गाली-गलौज करने लगे. इतना ही नहीं उनकी महिला साथी द्वारा मारपीट भी किया गया.
वहीं ग्राहक अनिल ने कहा कि 250 रुपये का ऑफर देकर लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है. होटल में समय पर खाना नहीं परोसा जा रहा था. लोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. इस कारण विवाद हुआ.