झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद के सिंदरी बस्ती के तीन बूथों पर वोट बहिष्कार से प्रशासन में खलबली, घंटों मतदान बाधित, पदाधिकारियों के समझाने के बाद शुरू हुई वोटिंग - Lok Sabha Election 2024

Voting disrupted in Dhanbad. झारखंड में छठे चरण के लोकसभा चुनाव के तहत धनबाद में आज वोटिंग हुई. लेकिन प्रशासनिक महकमे में तब खलबली मच गई, जब सिंदरी बस्ती के लोगों ने वोट बहिष्कार कर दिया. इसके बाद प्रशासन के पदाधिकारी बस्ती पहुंचे और लोगों को आश्वासन देकर वोट डालने के लिए राजी किया.

Vote Boycott In 3 Booths Of Dhanbad
धनबाद के सिंदरी बस्ती के लोगों से वार्ता करते प्रशासन के पदाधिकारी. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 25, 2024, 4:37 PM IST

जानकारी देते बस्ती के लोग और धनबाद डीसी माधवी मिश्रा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

धनबादः जिले के सिंदरी बस्ती के बूथ संख्या 398, 399 और 400 के मतदाताओं ने शनिवार को वोट बहिष्कार कर दिया. इस कारण इन तीन बूथों पर करीब एक से डेढ़ घंटे तक मतदान नहीं हो सका. मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई. बलियापुर के बीडीओ, सीओ और सिंदरी एसडीपीओ और विधि व्यवस्था डीएसपी फौरन मौके पर पहुंच गए. पदाधिकारियों को लोगों को समझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आखिरकार प्रशासनिक पदाधिकारियों के समझाने के बाद लोग राजी हुए और इसके बाद वोटिंग की प्रकिया शुरू हो सकी.

सिंदरी एफसीआई के विस्थापित परिवारों ने किया था वोट बहिष्कार

इस मौके पर वोटिंग का बहिष्कार करने वाले धनु गोराई ने कहा कि हमारी सिंदरी बस्ती में कई तरह की समस्याएं हैं. सड़क और पानी को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. धनु ने कहा कि सिंदरी एफसीआई के लिए जमीन अधिग्रहण में यहां के लोग विस्थापित हुए थे. इन परिवारों को आज भी विस्थपान का दंश झेलना पड़ रहा है. न तो मुआवजा मिला और न ही नौकरी. रही सही जमीन भी चली गई. जमीन चली जाने के बाद कागजी दस्तावेज बनाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. यही नहीं गर्मी के दिनों में पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है. इस कारण हम सभी सिंदरीवासियों ने आज वोट बहिष्कार किया था.

आश्वासन मिलने के बाद वोट डालने के लिए राजी हुए बस्ती के लोग

वहीं वोट बहिष्कार करने वाले सूरज मंडल ने कहा कि हमलोग बुनियादी सुविधाओं से महरूम हैं. इसके लिए हमने वोट बहिष्कार किया था. प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया गया है. इसके बाद हमलोग वोट देने के लिए राजी हुए हैं. सूरज ने कहा कि अगले छह महीने बाद विधानसभा चुनाव भी है. ऐसे में हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हम फिर से आंदोलन को विवश होंगे.

बस्ती के लोगों को समझाकर वोट डालने के लिए राजी करायाः डीसी

वहीं इस संबंध में धनबाद डीसी माधवी मिश्रा ने कहा कि सिंदरी बस्ती के लोगों ने पहले भी वोट बहिष्कार की घोषणा की थी. उस वक्त उन्हें समझा दिया गया था. लेकिन आज बस्ती के लोग वोट डालने नहीं जा रहे थे. उन्होंने वोट बहिष्कार किया था. जानकारी मिलने पर पदाधिकारियों की टीम भेजी गई थी. पदाधिकारियों ने बस्ती के लोगों को समझाकर वोट डालने के लिए राजी किया है. उन बूथों पर वोटिंग शुरू हो गई है. डीसी ने कहा कि शाम पांच बजे तक जितने भी लोग कतार में रहेंगे उनकी वोटिंग करा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-

धनबाद के गैंग्स ऑफ वासेपुर इलाके में वोटिंग को लेकर लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह, लोगों ने जमकर किया मतदान - Lok Sabha Election 2024

धनबाद में सिंदरी एफसीआई के विस्थापितों ने किया वोट बहिष्कार का ऐलान, कहा- आजाद भारत के गुलाम नागरिक की तरह जी रहे हैं जीवन - Vote Boycott In Dhanbad

धनबाद के मतदाताओं में उत्साह, सुबह से वोट देने के लिए कतार में खड़े लोग - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details