भोजन पैकेट के लिए मची अफरा-तफरी झालावाड़. शहर में विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) के तहत झालावाड़ जिला खेल संकुल परिसर में प्रधानमंत्री का जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके तहत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीसी के माध्यम से 'विकसित भारत विकसित राजस्थान' जनसंवाद कार्यक्रम से आमजन से जुड़े, लेकिन झालावाड़ में कार्यक्रम समापन के बाद व्यवस्थां बिगड़ गई. कई बुजुर्ग, महिलाओं और स्कूली बच्चों को भोजन के पैकेट का वितरण नहीं हो पाया. कार्यक्रम समापन के बाद मौके पर कोई जिम्मेदार अधिकारी भी नजर नहीं आया जो इस अव्यवस्था को दुरुस्त कर सके.
यह पूरा कार्यक्रम नगर परिषद के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा था. इस दौरान कुछ महिलाएं अपने नन्हें बच्चों को भी हाथ में लिए भोजन का इंतजार करती हुई दिखाई दी, लेकिन आखिरकार हार मानकर उन्हें भूखे ही घर जाना पड़ा. बाद में नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा से संपर्क करने के बाद नगर परिषद प्रशासन एक्टिव हुआ और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की कोशिश की.
इसे भी पढ़ें :सरकारी स्कूलों में अव्यवस्था का नजारा, ट्रक से किताबों के उतरवाने के लिए मजदूर नही मिला तो छात्राओं से उठवाए किताबों के बंडल
बता दें कि भारत विकसित संकल्प यात्रा के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए झालावाड़ शहर के आसपास स्थित ग्रामीण इलाकों से कई महिलाओं की भीड़ जुटी थी. इस दौरान केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजना से लाभान्वित हुए लाभार्थी भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, नगर परिषद सभापति संजय शुक्ला, आयुक्त अशोक शर्मा, जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी मौजूद रहीं.
गौरतलब है कि भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय व आवासन एवं शहरी मामलात मंत्रालय की ओर से आयोजित 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' (शहरी अभियान) के तहत जिले में उक्त जनसंवाद कार्य जिला मुख्यालय सहित मनोहरथाना, खानपुर व डग विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से सड़क, रेलवे, सौर ऊर्जा, विद्युत ट्रांसमिशन, पेयजल, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया.