गिरिडीहः मुख्यमंत्री का दौरा एक दिन के लिए टल गया है. अब मुख्यमंत्री 31 जनवरी 2024 की जगह एक फरवरी को गिरिडीह आएंगे. यह जानकारी गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने दी है. हालांकि सीएम के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में है.
गिरिडीह में अबुआ आवास योजना का शुभारंभ एवं स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. अब यह कार्यक्रम 31 जनवरी की जगह 01 फरवरी को आयोजित होगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गिरिडीह जिला परिभ्रमण कार्यक्रम भी बदल गया है. मुख्यमंत्री एक फरवरी को गिरिडीह पहुंचेंगे और इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह जानकारी जिले के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने दी है.
डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में फेरबदल को देखते हुए अबुआ आवास योजना के शुभारंभ एवं स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम 01 फरवरी को किया जाएगा. बता दें कि इस कार्यक्रम की तैयारी जिला प्रशासन जोरशोर से कर रहा है. इसे लेकर जिला के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा ने पदाधिकारियों संग महत्वपूर्ण बैठक भी की. सीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर आठ समिति बनायी गई है. जिन समितियों का गठन किया गया है उनमें प्रोटोकॉल/स्वागत समिति, लाभुक प्रबंधन समिति, सभा मैदान प्रबंधन समिति, परिसदन भवन प्रबंधन समिति, भोजन प्रबंधन समिति, ट्रैफिक एवं रूट प्रबंधन समिति, जनसंपर्क एवं आईटी समिति शामिल हैं. डीसी ने सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दे रखा है.