रांची: जेपीएससी ने सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा से ठीक पहले परीक्षा केंद्र में बदलाव किया है. जेपीएससी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक पूर्वी सिंहभूम के बारीडीह हाई स्कूल का सेंटर कोड 3226 का सेंटर बदलकर एबीएम कॉलेज, गोलमुरी, जमशेदपुर कर दिया गया है और सेंटर कोड 3279 का नया सेंटर रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल, बिष्टुपुर बनाया गया है.
इसके अलावा आयोग ने पांच परीक्षा केंद्रों का विस्तारित पता भी जारी किया है, जिसमें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, राजकीय मध्य विद्यालय लातेहार, माउंट व्यू स्कूल डिमना रोड मानगो, राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय धनबाद और आदर्श मध्य विद्यालय देवगांव पश्चिम सिंहभूम शामिल हैं. आपको बता दें कि जेपीएससी सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च यानी कल होने वाली है.
342 पदों के लिए 3.50 लाख अभ्यर्थी
पद रिक्ति
- उप समाहर्ता 207
- पुलिस उपाधीक्षक 35
- राज्य कर पदाधिकारी 56
- कारा अधीक्षक 02
- झारखंड शिक्षा सेवा श्रेणी-2 10
- जिला समादेष्टा. 01
- सहायक निबंधक. 08
- श्रम अधीक्षक 14
- प्रोबेशन पदाधिकारी 06
- निरीक्षक उत्पाद. 03
आपको बता दें कि झारखंड लोक सेवा आयोग रविवार 17 मार्च को 11वीं से 13वीं सिविल सेवा पीटी परीक्षा आयोजित कर रहा है, जिसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस परीक्षा में करीब 3.50 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, जिसके लिए राज्य के सभी 24 जिलों में 834 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. रविवार 17 मार्च को आयोजित होने वाली यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. जेपीएससी ने इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एक घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने को कहा है.