गया: बिहार के गया में कष्टा स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग का काम चल रहा है. जिसका असर कई ट्रेनों पर देखने को मिला है. इसके कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. फिलहाल कई ट्रेनों का परिचालन बाधित भी हुआ है. वंंदे भारत, महाबोधि एक्सप्रेस समेत कई एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव पड़ा है. ये ट्रेनें देरी से खुल रही है.
कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव: कष्टा स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के कारण कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से भी चलाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के कष्टा स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के लिए ईआईई के कमीशनिंग किया जाना है. इसके कारण गया जंक्शन से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है, जिसकी जानकारी डीडीयू रेलखंड पीआरओ के द्वारा जारी की गई है.
परिवर्तित और पुनर्निर्धारित समय से चलने वाली ट्रेनें: कष्टा स्टेशन की रिमॉडलिंग के बीच ट्रेनों के परिचालन में बदलाव से कई एक्सप्रेस ट्रेन विलंब से खुल रही है. जानकारी के अनुसार परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेन 21 फरवरी 2025 रांची से खुलने वाली ट्रेन संख्या 20887 रांची वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग गया- पटना- डीडीयू के रास्ते चलाई जा रही है.
महाबोधि एक्सप्रेस की टाइमिंग में बदलाव: वहीं पुनर्निर्धारित समय से चलाई जाने वाली ट्रेनों में 21 फरवरी को गया से खुलने वाली 12397 गया नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस गया से निश्चित समय के बजाए 2 घंटे बाद पुनर्निर्धारित समय से खुलेगी. वहीं 22 फरवरी को गया से खुलने वाली गाड़ी 12397 गया नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस गया से 15 मिनट बाद पुनर्निर्धारित समय से खुलेगी. गया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 63289 गया डेहरी ऑन सोन पैसेंजर गया से आधा घंटा बाद पुनर्निर्धारित समय से खुलेगी.