उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में तीन आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव, जल्द बड़े फेरबदल की संभावना

Big responsibility to R Rajesh Kumar, Change in responsibility of three IAS officers उत्तराखंड में आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. शासन स्तर पर तीन अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली गई हैं. हरिश्चंद्र सेमवाल को विभिन्न विभागों से हटाते हुए चंद्रेश यादव और आर राजेश कुमार को जिम्मेदारी दी गई है.

Etv Bharat
उत्तराखंड में तीन आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 7, 2024, 11:02 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में अफसरों के तबादलों को लेकर नई सूची जारी होने के इंतजार के बीच तीन अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव की खबर है. शासन ने हरिश्चंद्र सेमवाल से महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास और सिंचाई, लघु सिंचाई विभाग की जिम्मेदारी वापस ले ली है. उनकी जगह ये जिम्मेदारी दूसरे आईएएस अधिकारियों को दे दी गई है. चंद्रेश यादव को सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास की जिम्मेदारी दी गई है.

चंद्रेश यादव पहले से ही सचिव संस्कृत शिक्षा, आयुक्त राजस्व परिषद जैसी जिम्मेदारियां देख रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा जैसे भारी भरकम विभागों को देख रहे डॉक्टर आर राजेश कुमार को और भी ज्यादा मजबूत किया गया है. आर राजेश कुमार को सचिव सिंचाई एवं लघु सिंचाई की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.

दरअसल हरिश्चंद्र सेमवाल पिछले दिनों से स्वास्थ्य कारणों के चलते इन विभागों को नहीं संभाल पा रहे हैं. आईएएस अधिकारी हरिश्चंद्र सेमवाल का स्वास्थ्य खराब हो गया था. तभी से वह अस्पताल में भर्ती हैं. इसके बाद आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी उनसे हटा दी गई थी. बाकी विभाग उनके पास बने हुए थे. अब शासन ने आदेश करते हुए दो अन्य विभाग भी उनसे हटा दिए हैं. अब भी हरिश्चंद्र सेमवाल के पास पास धर्मस्व एवं संस्कृति, पंचायती राज और महानिदेशक संस्कृति के साथ सचिव मानवाधिकार आयोग की जिम्मेदारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details