बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अग्निवीर भर्ती में अभ्यर्थियों के मोबाइल से आधार कार्ड का लिंक होना जरूरी, फर्जीवाड़ा रोकने के लिए प्रक्रिया में बदलाव - मुजफ्फरपुर न्यूज

Agniveer Recruitment Procedure: अग्निवीर भर्ती में फर्जीवाड़ा ना हो इसे लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी के तहत अभ्यर्थियों के मोबाइल से आधार कार्ड लिंक होना अब जरूरी हो गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 23, 2024, 12:52 PM IST

मुजफ्फरपुर: अग्निवीर भर्ती में फर्जीवाड़ा को रोकने को लेकर सेना लगातार नये तरीका अपना रही है. इसी क्रम में अभ्यर्थियों के आधार कोर्ड को उनके मोबाइल से लिंक करने का आदेश दिया गया है. जिस अभ्यर्थी का आधार कार्ड उनके मोबाइल नंबर से लिंक नहीं होगा, उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. सेना ने इसे लेकर अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की है.

अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में हुए कई बदलाव: सेना ने इससे पहले लिखित परीक्षा को ऑनलाइन किया. जिसके बाद लिखित परीक्षा के टाइपिंग टेस्ट को अनिवार्य कर दिया गया है. शारीरीक दक्षता और मेडिकल जांच के बाद सेना अपनी ओर से अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच करती है. उस वक्त अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र की हार्ड कॉपी के साथ डिजिलॉकर पर भी उन्हें शैक्षणिक प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य किया गया है. अभ्यर्थियों को सेना की ओर से सलाह दी गयी है कि वह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से पहले डिजिलॉकर को अपने मोबाइल में डाउनलोड भी कर ले.

फर्जी प्रमाण पत्र वालों पर लगी रोक:बता दें कि इससे पहले बहाली में वाले अभ्यर्थियों की पहचान के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड लाना अनिवार्य था. साथ ही अभ्यर्थी के नाम से एक एकल बैंक खाता भी होना चाहिए. सेना के अधिकारी ने बताया कि इससे फर्जीवाड़े पर लगाम लगेगा. अभ्यर्थी फर्जी प्रमाण पत्र के साथ बहाली में नहीं पहुंच सकेंगे. इससे पहले कई कुछ अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र को लेकर ऐसी समस्या आई थी जिसके बाद सेना के अधिकारी ऐसे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए भर्ती प्रक्रिया में लगातार कई बदलाव कर रहे हैं.

पढ़ें-Agniveer Passing Out Parade: बिहार रेजिमेंट सेंटर पर अग्निवीर पासिंग आउट परेड, 342 अग्निवीर जवानों को किया गया शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details