मुजफ्फरपुर: अग्निवीर भर्ती में फर्जीवाड़ा को रोकने को लेकर सेना लगातार नये तरीका अपना रही है. इसी क्रम में अभ्यर्थियों के आधार कोर्ड को उनके मोबाइल से लिंक करने का आदेश दिया गया है. जिस अभ्यर्थी का आधार कार्ड उनके मोबाइल नंबर से लिंक नहीं होगा, उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. सेना ने इसे लेकर अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की है.
अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में हुए कई बदलाव: सेना ने इससे पहले लिखित परीक्षा को ऑनलाइन किया. जिसके बाद लिखित परीक्षा के टाइपिंग टेस्ट को अनिवार्य कर दिया गया है. शारीरीक दक्षता और मेडिकल जांच के बाद सेना अपनी ओर से अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच करती है. उस वक्त अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र की हार्ड कॉपी के साथ डिजिलॉकर पर भी उन्हें शैक्षणिक प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य किया गया है. अभ्यर्थियों को सेना की ओर से सलाह दी गयी है कि वह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से पहले डिजिलॉकर को अपने मोबाइल में डाउनलोड भी कर ले.