जयपुर.लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के साथ ही अब प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बदलाव शुरू हो गया है. इसी कड़ी में आज 6 आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं. इस तबादला सूची में खास बात है कि कुछ आईएएस जिनकी मंत्रियों से नहीं बन रही थी. उनका तबादला किया गया है. वहीं निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रहे प्रवीण गुप्ता को भी पीडब्ल्यूडी का जिम्मा सौंपा गया है, जबकि एपीओ चल रहे आईएएस रोहित गुप्ता को उद्योग की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इनका हुआ तबादला : कार्मिक विभाग की जारी आदेश में नवीन महाजन को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर पोस्टिंग दी गई है. महाजन का पिछले दिनों ही चुनाव आयोग ने चयन किया था. अब तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी रहे प्रवीण गुप्ता का तबादला PWD के प्रमुख शासन सचिव के पद पर किया गया है. संदीप वर्मा को पीडब्ल्यूडी से राजस्थान राज्य भंडारण निगम के सीएमडी के पद पर पोस्टिंग दी गई है. एपीओ चल रहे रोहित गुप्ता को उद्योग विभाग के आयुक्त के पद पर लगाया है. हिमांशु गुप्ता को उद्योग आयुक्त से रूडा के एमडी पद पर तबादला किया गया है.