डूंगरपुर.जिले में चांदीपुरा वायरस की दस्तक की आशंकाओं के बीच अब स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. डूंगरपुर के रामसोर और बालदिया गांव के दो बच्चो में संदिग्ध चांदीपुरा वायरस होने की बात कही जा रही है, लेकिन फिलहाल तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, दो बच्चों में एक बच्ची शामिल है. जबकि चार बच्चों की पहले मौत हो चुकी है. मरने वाले बच्चों में से एक बच्चा उदयपुर के कल्याणपुर का रहने वाला था. ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.
उदयपुर में चांदीपुरा वायरस की पुष्टि के बाद अब डूंगरपुर में भी बच्चे संक्रमित हो रहे हैं. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो बच्चों को भर्ती किया गया है. शिशु रोग विभाग के प्रभारी डॉ. निलेश गोठी ने बताया कि रामसोर बड़गी की एक साढ़े 4 साल की बच्ची और बालदिया ग्राम निवासी एक 3 साल के बच्चे में चांदीपुरा वायरस के लक्षण देखने को मिले हैं. अभी ये दोनों बच्चें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं.
इसे भी पढ़ें -चांदीपुरा वायरस को लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट, CMHO ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा - Chandipura Virus
दोनों के रीढ़ की हड्डी से पानी का सैंपल लिया गया है और उसे जांच के लिए उदयपुर भेजा गया है. वहां से दोनों के सैंपल पुणे वायरोलॉजिकल लैब को भेजे जाएंगे. ऐसे में वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि बच्चों चांदीपुरा वायरस से संक्रमित हैं या नहीं. हालांकि, बच्चों में उल्टी दस्त और बुखार की शिकायत आने पर उन्हें संदिग्ध मानकर उनका इलाज किया जा रहा है. डॉ. निलेश गोठी ने बताया कि बच्चों की हालत अभी ठीक है और उनकी सेहत की निगरानी की जा रही है.