जयपुर.प्रदेश में चांदीपुरा वायरस को लेकर चिकित्सा विभाग ने अलर्ट जारी किया है. खासकर गुजरात से लगते राजस्थान के इलाकों में विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, गुजरात से लगते राजस्थान के जिलों के सीएमएचओ को विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. दरअसल, उदयपुर के दो बच्चों में चांदीपुरा वायरस के लक्षण पाए गए थे. उसके बाद दोनों को इलाज के लिए गुजरात ले जाया गया था. हालांकि, दोनों बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई, जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली, लेकिन एहतियात के तौर पर अभी भी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं.
वहीं, गुजरात में जिन दो बच्चों का इलाज चल रहा था. इनमें से एक बच्चे की मौत हो गई. चिकित्सा विभाग ने वायरस से जुड़े सैंपल पुणे स्थित वायरोलॉजी लैब भेजे थे, लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. इसके अलावा चिकित्सा विभाग ने सभी जिलों में अलर्ट जारी कर कहा कि यदि किसी मरीज में इस वायरस से जुड़े लक्षण दिखाई देते हैं तो उसके सैंपल लेकर तुरंत एसएमएस मेडिकल कॉलेज भेजा जाए.