चंडीगढ़: पिछले एक हफ्ते से चंडीगढ़ की आबो हवा खराब होती देखी जा रही है. देश के सबसे पॉल्यूशन वाले शहरों में चंडीगढ़ ने दूसरा स्थान पा लिया है. बुधवार को लगातार छठे दिन एयर क्वालिटी डेंसिटी 400 के आसपास देखी गई. जहां दिन भर फॉग के चलते लोगों ने ठंड महसूस की. वहीं जानकारों की माने तो एयर क्वालिटी भले ही पिछले सालों के मुताबिक इस बार कम देखी गई है, लेकिन यह कुछ आम लोगों के लिए खतरनाक हो सकती है.
CPCC ने विभागों को नोटिस दिया : वहीं, चंडीगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी ने मंगलवार को ही पुलिस डिपार्टमेंट के साथ-साथ सभी संबंधित विभागों को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और ट्रैफिक पुलिस अपने काम समय पर करें और कामों को गंभीरता से लें, ताकि शहर में पॉल्यूशन को कंट्रोल किया जा सके. वहीं दूसरी और सीपीसीसी के मेंबर अभी शहर में फैल रहे पॉल्यूशन को मॉनिटर कर रहे हैं.