हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में रातभर हुई बारिश से मौसम सुहावना, 30-31 जुलाई को बारिश का येलो अलर्ट जारी, जानें मौसम की ताजा अपडेट - Chandigarh Weather Report - CHANDIGARH WEATHER REPORT

Chandigarh Weather Report: चंडीगढ़ में रातभर बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. हालांकि सुबह से ही तेज धूप भी खिली है. मौसम विभाग ने 30-31 जुलाई को शहर में अलर्ट जारी किया है. वहीं, इस बार शहर में न के बराबर बारिश हुई है. हरियाणा में भी मानसून का असर काफी कम रहा है.

Chandigarh Weather Report
Chandigarh Weather Report (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 29, 2024, 8:15 AM IST

Updated : Jul 29, 2024, 10:08 AM IST

चंडीगढ़में रात भर हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. कई इलाकों में हुई हल्की बारिश से तापमान में भी थोड़ी गिरावट देखी गई है. मौसम विभाग ने कई आज यानी सोमवार को भी कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. हालांकि सुबह से ही तेज धूप में देखने को मिल रही है. वहीं, मौसम विभाग ने 30-31 जुलाई के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, पंचकूला में भी हल्की बारिश की संभावना है.

शहर में कम हुई बरसात: इस बार मानसून सीजन में चंडीगढ़ में बहुत ही कम बारिश हुई है. मौसम विभाग ने 1 जून से अब तक केवल 196 एमएम बारिश दर्ज की है. जो कि सामान्य से 50 फीसदी कम है. ऐसा कई सालों बाद देखा गया है कि चंडीगढ़ में इतनी कम बारिश हुई है. पिछले साल सिर्फ जुलाई महीने में ही 693 एमएम बारिश दर्ज की गई थी. जो कि पिछले कई सालों में सर्वाधिक थी. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि आने वाले दिनों में चंडीगढ़ में अच्छी बारिश हो सकती है.

शहर का तापमान: वहीं, शहर के तापमान की बात करें तो मौसम विभाग ने बताया कि रविवार का तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया था. जबकि आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं, 30 जुलाई को 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहेगा. इसके बाद भी तापमान में गिरावट देखी जा सकती है.

ये भी पढ़ें:ये भी पढ़ें- हरियाणा के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट, कई जगह रुक-रुक कर हो रही बरसात, एक नजर में जानें मौसम अपडेट - Rain alert in Haryana

ये भी पढ़ें:हरियाणा में कमजोर रहा मानसून, औसत से 39 फीसदी बारिश हुई कम, जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम - Monsoon In Haryana

Last Updated : Jul 29, 2024, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details