चंडीगढ़:राजधानी चंडीगढ़ में स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च की सुरक्षा-व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए 150 रिटायर्ड आर्मी मैन की नियुक्ति जल्द की जाएगी. फाइनेंस कमेटी की बैठक में इस मुद्दे को ध्यान में रखकर चर्चा हुई है.
विरोध के बाद फैसला: बीते महीने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर की घटना के बाद देशभर के डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया था. इसी क्रम में देश के कई हिस्सों में अभी भी विरोध प्रदर्शन जारी है. चंडीगढ़ में भी डॉक्टरों ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की और बेहतर सुरक्षा के लिए विरोध प्रदर्शन किया था. जिसमें पीजीआई प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर चिंता जताते हुए मसले को हल करने पर विचार किया था. जिसके बाद 150 रिटायर्ड आर्मी मैन की नियुक्ति का फैसला लिया गया है.
हालात बेहतर होने की उम्मीद: पीजीआई प्रशासन ने कुल 300 रिटायर्ड आर्मी मैन की भर्ती का प्रस्ताव रखा था, लेकिन वित्त विभाग द्वारा फिलहाल 150 पदों को भरने की योजना बनाई गई है. अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इस प्रस्ताव को जल्द लागू करने की कोशिश की जा रही है. इस नियुक्ति से संस्थान में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है.