हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

PGI की सुरक्षा व्यवस्था होगी सख्त, रिटायर्ड आर्मी मैन की जल्द होगी नियुक्ति , तीसरी आंख से भी होगी निगरानी - PGI Army CCTV camera install - PGI ARMY CCTV CAMERA INSTALL

चंडीगढ़ में स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च की सुरक्षा-व्यवस्था को सशक्त करने के लिए प्रशासन ने 150 रिटायर्ड आर्मी मैन को नियुक्त करने का फैसला किया है. साथ ही 300 सीसीटीवी कैमरा भी पूरे परिसर में लगाई जाएगी.

PGI परिसर की सुरक्षा बढ़ी
PGI परिसर की सुरक्षा बढ़ी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 13, 2024, 5:28 PM IST

चंडीगढ़:राजधानी चंडीगढ़ में स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च की सुरक्षा-व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए 150 रिटायर्ड आर्मी मैन की नियुक्ति जल्द की जाएगी. फाइनेंस कमेटी की बैठक में इस मुद्दे को ध्यान में रखकर चर्चा हुई है.

विरोध के बाद फैसला: बीते महीने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर की घटना के बाद देशभर के डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया था. इसी क्रम में देश के कई हिस्सों में अभी भी विरोध प्रदर्शन जारी है. चंडीगढ़ में भी डॉक्टरों ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की और बेहतर सुरक्षा के लिए विरोध प्रदर्शन किया था. जिसमें पीजीआई प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर चिंता जताते हुए मसले को हल करने पर विचार किया था. जिसके बाद 150 रिटायर्ड आर्मी मैन की नियुक्ति का फैसला लिया गया है.

हालात बेहतर होने की उम्मीद: पीजीआई प्रशासन ने कुल 300 रिटायर्ड आर्मी मैन की भर्ती का प्रस्ताव रखा था, लेकिन वित्त विभाग द्वारा फिलहाल 150 पदों को भरने की योजना बनाई गई है. अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इस प्रस्ताव को जल्द लागू करने की कोशिश की जा रही है. इस नियुक्ति से संस्थान में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है.

सीसीटीवी से निगरानी: पीजीआई प्रशासन के अनुसार, अस्पताल में अभी 700 सिक्योरिटी स्टाफ काम कर रहे हैं. इसमें से ज्यादातर कॉन्ट्रैक्ट बेस पर काम कर रहे है. लेकिन सुरक्षा-व्यवस्था को बेहतर करने के लिए 25% रेगुलर स्टाफ बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया है. इसके अलावा 3 करोड़ की लागत से 300 सीसीटीवी कैमरे पूरे परिसर में लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के सोनीपत में बीच सड़क पटवारी की किडनैपिंग, तमाशबीन बने रहे लोग, CCTV में कैद वारदात

ये भी पढ़ें:भूत बंगले में छेड़छाड़, हरियाणा के मॉल में ननद भाभी के साथ अश्लील हरकत

ABOUT THE AUTHOR

...view details