चंडीगढ़: आज (सोमवार, 11 मार्च) चंडीगढ़ नगर निगम की 333वीं हाउस बैठक बुलाई गई है. चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी की मौजूदगी को लेकर सवाल उठाते हुए भाजपा के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. वहीं, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षदों का कहना है कि जब भाजपा के अध्यक्ष यहां थे तो उन्हें यहां बैठना जायज बताया गया था. इस दौरान चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार ने चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष को सदन की बैठक में शामिल होने के लिए मंजूरी दी.
चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक: चंडीगढ़ नगर निगम की हाउस बैठक से पहले रविवार (10 मार्च) देर शाम चंडीगढ़ में इंडिया एयरलाइंस द्वारा प्री म्युनिसिपल कॉरपोरेशन हाउस मीटिंग बुलाई गई, जिसकी अध्यक्षता चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच एस लक्की और चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी डॉ. सनी अहलूवालिया की अध्यक्षता में करवाई गई. इस दौरान इंडिया गठबंधन के तहत 19 पार्षदों ने मीटिंग में हिस्सा लिया. वहीं, 11 मार्च को चंडीगढ़ के एफ एंड सी सी कमेटी को लेकर भी सदस्यों को चुना जाएगा.
20 हजार लीटर पानी मुफ्त और फ्री पार्किंग का एजेंडा:मीटिंग के दौरान 20 हजार लीटर पानी मुफ्त और फ्री पार्किंग का एजेंडा लाया जाएगा. क्योंकि मेयर चुनाव होने से पहले इंडिया अलाइंस द्वारा चंडीगढ़ की जनता से कुछ बातें किए गए थे और उन वादों इंडिया अलाइंस द्वारा पूरा किया जा रहा है.
आचार संहिता लगने से पहले अहम बैठक: इस दौरान चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच एस लक्की ने बताया "जल्द ही शहर में आचार संहिता लगने वाली है. ऐसे में चंडीगढ़ के मेयर के पास शहर की जनता के लिए काम करने का समय कम है. यही वजह है कि इंडिया गठबंधन की आज मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है कि सदन की बैठक में फ्री पार्किंग और 20,000 लीटर मुफ्त पानी का एजेंडा पास कराएंगे. इसके अलावा शहर से जुड़े विकास कार्यों के लिए भी एजेंडे रखे गए हैं." इस मीटिंग में सभी पार्षद समेत चंडीगढ़ के मेयर भी शामिल हुए.