चंडीगढ़ में NSUI कार्यकर्ताओं पर की पानी की बौछार चंडीगढ़: चंडीगढ़ मेयर चुनाव विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मेयर चुनाव रद्द कराने की मांग को लेकर NSUI के नेता और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस के द्वारा बेरिकेड्स लगाए गए थे. जब NSUI के नेताओं पीछे नहीं हट रहे थे. इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने एनएसयूआई नेताओं पर पानी की बौछार शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच काफी गहमागहमी देखने को मिली.
चंडीगढ़ पुलिस द्वारा वाटर कैनन का इस्तेमाल करते हुए सभी युवाओं को समय रहते बीजेपी कार्यालय के रोक दिया. इस दौरान पुलिस ने युवाओं पर लाठीचार्ज भी किया. लाठीचार्ज को लेकर युवाओं में भारी आक्रोश है. युवा लगातार चंडीगढ़ मेयर चुनाव रद्द करने को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं. इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता भी आए दिन प्रदर्शन कर रहे हैं.
बता दें कि 30 जनवरी को हुए चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मनोज सोनकर ने जीत हासिल की थी. विपक्षी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर वोटों की गिनती के दौरान धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया. ऐसे में चुनाव रद्द कराने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. सुनवाई के दौरान एक ओर हाई कोर्ट ने जवाब देने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन को 3 हफ्ते का समय दिया है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव अधिकारी को फटकार लगाते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सोमवार, 12 फरवरी को एक बार फिर से सुनवाई होने वाली है.
ये भी पढ़ें:'आप' ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में गड़बड़ी का नया वीडियो जारी किया
ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले में चुनाव अधिकारी को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार, बताया लोकतंत्र की हत्या