हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बरसात में चंडीगढ़-मनाली फोरलेन हुआ खस्ताहाल, जगह-जगह धंसी सड़क, ट्रैफिक वन वे होने से बढ़ी परेशानी - Chandigarh Manali NH Damage in Rain - CHANDIGARH MANALI NH DAMAGE IN RAIN

हिमाचल प्रदेश की लाइफ लाइन माने जाने वाली चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पहली बरसात की बौछार भी नहीं झेल पा रहा है. आलम ये है कि बीते शनिवार रात को हुई बारिश से चंडीगढ़-मनाली फोरलेन हाईवे पर जगह-जगह सड़क धंस गई हैं, जिसकी वजह से कैंची मोड़ से लेकर दयोड़ तक सड़क खस्ताहाल हो चुकी है. वहीं, सड़क डैमेज होने की वजह से एनएच पर ट्रैफिक को वन वे किया गया है. जिससे गाड़ी ड्राइवरों की परेशानी बढ़ गई है.

बरसात में चंडीगढ़-मनाली फोरलेन हुआ खस्ताहाल
बरसात में चंडीगढ़-मनाली फोरलेन हुआ खस्ताहाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 6:34 AM IST

मंडी:हिमाचल प्रदेश मेंचंडीगढ़-मनाली फोरलेन हाईवे की दशा सुधरने के बजाय और खस्ता होती जा रही है. शनिवार की रात से हो रही बारिश के कारण हाईवे पर कैंची मोड़ से ऊपर यह रोड एक बार फिर धंसना शुरू हो गया है, जिसके बाद यहां से अब ट्रैफिक को भी एकतरफा भेजा जा रहा है. मंडी जिला के पंडोह के कैंची मोड़ से लेकर दयोड़ तक यह हालात है. करीब ढेड़ किलोमीटर के इस पैच में सड़क जगह-जगह से धंस गई है. जिसका एक कारण फोरलेन निर्माणाधीन कंपनी के द्वारा सही से निकासी नालियां न बना पाना भी माना जा रहा है.

चंडीगढ़-मनाली एनएच को बारिश से हुआ भारी नुकसान (ETV Bharat)
चंडीगढ़ मनाली फोरलेन हुआ खस्ताहाल (ETV Bharat)

कैंचीमोड़ से डयोड़ तक बने इस पैच में बीते शनिवार रात को जगह-जगह जगह लैंडस्लाइड हुआ, जिस कारण भी यह हाईवे जगह-जगह से खराब हो गया है. हालांकि फोरलेन निर्माणाधीन कंपनी द्वारा मशीन लगाकर मलबे को हटाया जा रहा है, लेकिन हाईवे की मेंटेनेंस सही से नहीं हो पा रही है. कैंची मोड़ की पहाड़ी से बरसात का सारा पानी हाईवे पर बहता है, जिससे कुछ महीने पहले 40 करोड़ की लागत से लगाए गए डंगे के साथ सड़क को भी खतरा पैदा हो गया है. हाईवे पर पानी बहने के कारण इस डंगे के साथ सड़क में भी जगह जगह दरारें पड़ना भी शुरू हो गई है.

चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर जगह-जगह धंसी सड़क (ETV Bharat)

बता दें कि पिछली बरसात के दौरान भी कैंची मोड़ से लेकर दयोड़ तक यह फोरलेन जगह-जगह से कई फीट तक धंस गया था. जिसके बाद निर्माणाधीन कंपनी द्वारा इस फोरलेन को दुरूस्त करने के लिए मात्र लीपापोती ही गई है. अब इस बरसात में भी यह हाईवे एक बार फिर से धंसना शुरू हो गया है. यहां से अब एकतरफा ट्रैफिक ही गुजर रहा है, जिससे हाईवे पर जाम की स्थिति भी पैदा हो रही है.

बरसात में चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर यातायात बाधित (ETV Bharat)

वहीं, जब इस बारे में निर्माणाधीन कंपनी के टीम लीडर आदर्श पन्होत्रा से बात की गई तो, उन्होंने कहा, "जहां से हाईवे टूट गया है, वहां पर बारिश थमने के बाद मिट्टी भर दी जाएगी. जहां-जहां भी लैंडस्लाइड हुआ है. वहां बरसात के बाद डंगे लगाए जाएंगे. साथ ही पानी की निकासी का भी स्थायी समाधान निकाला जाएगा".

ये भी पढ़ें:पानी के तेज बहाव में बह गई इनोवा कार, 3 बहनों के परिवार में 9 लोगों की मौत और दो लापता

ABOUT THE AUTHOR

...view details