हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिटी ब्यूटीफुल में रहने वालों के लिए सुनहरा अवसर, आज से चार दिनों तक भवन निर्माण की नई तकनीक के बारे में जानने का मिलेगा मौका - Technology of Building Construction - TECHNOLOGY OF BUILDING CONSTRUCTION

New Technology of Building Construction: भवन निर्माण के क्षेत्र में आ रही नई तकनीक और बदलाव के बारे में चंडीगढ़ वासियों को जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से सेक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड में दसवां चार दिवसीय इन्स एंड आउट्स प्रदर्शनी आज से आयोजित किया जा रहा है.

भवन निर्माण की नई तकनीक
भवन निर्माण की नई तकनीक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 13, 2024, 10:59 AM IST

चंडीगढ़: भवन निर्माण के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों से परिचित कराने के लिए सिटी ब्यूटीफुल के नाम से मशहूर चंडीगढ़ में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रदर्शनी 13 सितंबर से 16 सितंबर तक चलेगी. यह प्रदर्शनी पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित की जा रही है. वास्तुकला के क्षेत्र में चंडीगढ़ की पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान है. इसी उद्देश्य के साथ चैंबर द्वारा पिछले नौ वर्षों से यह आयोजन करके हजारों लोगों को आधुनिक तकनीक तथा भवन निर्माण के क्षेत्र में हो रही शोध के बारे में जानकारी दी जाती है.

प्रदर्शनी की तैयारी अंतिम चरण में (Etv Bharat)

सौ से अधिक स्टॉल: 16 सितंबर तक चलने वाले प्रदर्शनी में भवन निर्माण में इस्तेमाल होने वाली आधुनिक सामग्री को प्रदर्शित करने के लिए सौ से अधिक स्टॉल लगाए जा रहे हैं. पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स की क्षेत्रीय निदेशक भारती सूद के अनुसार प्रदर्शनी में चार दिनों तक विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों द्वारा अलग-अलग मुद्दों पर सेमिनार के दौरान शहर वासियों को आधुनिक भवन निर्माण तकनीक, फायर सेफ्टी, सुरक्षा, रियल एस्टेट, फर्निशिंग, डेकोरेशन आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी. चार दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है.

सौ से अधिक होंगे स्टॉल (Etv Bharat)

प्रर्दशनी में आयोजित कार्यक्रम:13 सितंबर को पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया चार दिवसीय आयोजन का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह में पीएचडी चंडीगढ़ चैप्टर के चेयर मधुसूदन विज तथा को चेयर सुव्रत खन्ना विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. पहले दिन रीजनल एनर्जी ट्रांजिशन एंड सस्टेनेबिलिटी कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हरियाणा ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए.के.सिंह बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में हरेड़ा, उत्तर हरियाणा व दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगमों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे. 14 सितंबर को पंजाब के संदर्भ में होने वाली कॉन्फ्रेंस में पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में पेडा के चीफ एग्जीक्यूटिव संदीप हंस तथा नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के सचिव रवि भगत भी मौजूद रहेंगे. इसी दिन इंडियन फायर एंड सिक्योरिटी यात्रा एवं जलवायु अग्नि, विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में व्यापारियों का जोरदार प्रदर्शन, इंडस्ट्रियल एरिया रखा बंद, विरोध में कटोरा लेकर मांगी भीख - Traders Protest in Chandigarh

ABOUT THE AUTHOR

...view details