चंडीगढ़:चंडीगढ़ के एलांते मॉल में टॉय ट्रेन पलटने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में बच्चे की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चा टॉय ट्रेन में बैठा था और ट्रेन पलटने के दौरान बच्चे का सिर जमीन पर टकरा गया. जिसके बाद बच्चे को गंभीर हालत में सेक्टर-32 के अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चे की पहचान नवांशहर के शहजाद के रूप में हुई है. बच्चे की उम्र करीब 11 वर्ष बताई जा रही है. वहीं, इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने टॉय ट्रेन को जब्त कर लिया है.
जांच अधिकारी ने दी मामले की जानकारी: टॉय ट्रेन हादसे के मामले में चंडीगढ़ पुलिस का बयान सामने आया है. जांच अधिकारी ऊषा रानी ने बताया कि टॉय ट्रेन में बच्चा बैठा था. यह ट्रेन पलट गई जिसमें बच्चा जख्मी हो गया. अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 के तहत एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. शनिवार रात साढ़े 9 बजे की घटना है. पीड़ित परिवार ने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. भविष्य में ऐसी घटना न हो इसको लेकर हम मॉल मैनेजमेंट से भी बातचीत करेंगे.
कंपनी मालिकों के खिलाफ केस दर्ज: पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर टॉय ट्रेन ऑपरेटर और कंपनी के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने एलांते मॉल के अंदर से CCTV फुटेज जब्त की है. जिसमें बच्चा टॉय ट्रेन से बाहर निकलने की कोशिश करता दिखाई दिया. जांच में पता चला कि टॉय ट्रेन में 2 ही बच्चे बैठे हुए थे. वहीं, मृत बच्चे के पिता का आरोप है कि लापरवाही बरतने के कारण यह हादसा हुआ है.
जांच अधिकारी ने दी हादसे की जानकारी:टॉय ट्रेन हादसे मामले में चंडीगढ़ पुलिस का बयान सामने आया है. जांच अधिकारी ऊषा रानी ने बताया कि टॉय ट्रेन में बच्चा बैठा था. यह ट्रेन पलट गई जिसमें बच्चा जख्मी हो गया. अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. शनिवार रात साढ़े 9 बजे की घटना है. हमारे पास सूचना आई थी कि टॉय ट्रेन पलट गई. उसके नीचे एक बच्चा दब गया है. पीड़ित परिवार ने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. भविष्य में ऐसी घटना न हो इसको लेकर हम मॉल मैनेजमेंट से भी बातचीत करेंगे.