हरियाणा

haryana

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 24, 2024, 12:31 PM IST

Updated : Jun 24, 2024, 3:01 PM IST

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ एलांते मॉल में टॉय ट्रेन पलटने से 11 साल के बच्चे की मौत, जमीन से टकराया सिर, कंपनी मालिक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज - Elante Mall Toy Train Accident

Chandigarh Elante Mall Toy Train Accident: चंडीगढ़ में एलांते मॉल में टॉय ट्रेन पलटने से 11 साल का बच्चा नीचे गिर गया. जिसके बाद बच्चे को सेक्टर-32 अस्पताल पहुंचाया गया. हादसा शनिवार को हो गया था. लेकिन बच्चे की इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई. पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत के आधार पर कंपनी के मालिकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और लापरवाही का मामला दर्ज किया है.

Chandigarh Elante Mall Toy Train Accident
Chandigarh Elante Mall Toy Train Accident (ETV BHARAT)

Chandigarh Elante Mall Toy Train Accident (ETV BHARAT)

चंडीगढ़:चंडीगढ़ के एलांते मॉल में टॉय ट्रेन पलटने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में बच्चे की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चा टॉय ट्रेन में बैठा था और ट्रेन पलटने के दौरान बच्चे का सिर जमीन पर टकरा गया. जिसके बाद बच्चे को गंभीर हालत में सेक्टर-32 के अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चे की पहचान नवांशहर के शहजाद के रूप में हुई है. बच्चे की उम्र करीब 11 वर्ष बताई जा रही है. वहीं, इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने टॉय ट्रेन को जब्त कर लिया है.

जांच अधिकारी ने दी मामले की जानकारी: टॉय ट्रेन हादसे के मामले में चंडीगढ़ पुलिस का बयान सामने आया है. जांच अधिकारी ऊषा रानी ने बताया कि टॉय ट्रेन में बच्चा बैठा था. यह ट्रेन पलट गई जिसमें बच्चा जख्मी हो गया. अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 के तहत एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. शनिवार रात साढ़े 9 बजे की घटना है. पीड़ित परिवार ने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. भविष्य में ऐसी घटना न हो इसको लेकर हम मॉल मैनेजमेंट से भी बातचीत करेंगे.

कंपनी मालिकों के खिलाफ केस दर्ज: पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर टॉय ट्रेन ऑपरेटर और कंपनी के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने एलांते मॉल के अंदर से CCTV फुटेज जब्त की है. जिसमें बच्चा टॉय ट्रेन से बाहर निकलने की कोशिश करता दिखाई दिया. जांच में पता चला कि टॉय ट्रेन में 2 ही बच्चे बैठे हुए थे. वहीं, मृत बच्चे के पिता का आरोप है कि लापरवाही बरतने के कारण यह हादसा हुआ है.

जांच अधिकारी ने दी हादसे की जानकारी:टॉय ट्रेन हादसे मामले में चंडीगढ़ पुलिस का बयान सामने आया है. जांच अधिकारी ऊषा रानी ने बताया कि टॉय ट्रेन में बच्चा बैठा था. यह ट्रेन पलट गई जिसमें बच्चा जख्मी हो गया. अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. शनिवार रात साढ़े 9 बजे की घटना है. हमारे पास सूचना आई थी कि टॉय ट्रेन पलट गई. उसके नीचे एक बच्चा दब गया है. पीड़ित परिवार ने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. भविष्य में ऐसी घटना न हो इसको लेकर हम मॉल मैनेजमेंट से भी बातचीत करेंगे.

पीड़ित पिता ने पुलिस को दी शिकायत: पीड़ित जतिंदर पाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह अपने 2 बच्चों, पत्नी और चचेरे भाई के परिवार के साथ शनिवार को चंडीगढ़ घूमने आया था. जिसके बाद उसी दिन करीब 8 बजे दोनों परिवार के सदस्य घूमने और शॉपिंग करने एलांते मॉल पहुंच गए. मॉल के अंदर ग्राउंड फ्लोर पर बेटा शहबाज और नवदीप का बेटा टॉय ट्रेन देखने के बाद उसमें झूला लेने के लिए कहने लगे. जिसके बाद वे बच्चों को टॉय ट्रेन में झूला देने के लिए तैयार हो गए.

ट्रेन का डिब्बा पलटने से हुआ हादसा: पीड़ित के मुताबिक, बच्चों की राइड के लिए 400 रुपए दिए. लेकिन ऑपरेटर ने पर्ची नहीं दी. शहबाज और दूसरा बच्चा टॉय ट्रेन के सबसे पिछले डिब्बे में बैठ गए थे. ऑपरेटर ने टॉय ट्रेन में बैठे बच्चों को झूला दिलाने के लिए ट्रेन के ग्राउंड फ्लोर पर चक्कर लगाने लगा. उसी दौरान अचानक टॉय ट्रेन का संतुलन बिगड़ गया और पीछे वाला डिब्बा पलट गया. शाहबाज का सिर डिब्बे की खिड़की से निकलकर फर्श पर जोर से लगा. सिर में चोट लगने से खून आने लगा, जिसके बाद शाहबाज को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:पंचकूला में कार में लगी आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर, देखें वीडियो - Car catches fire in Panchkula

ये भी पढ़ें:नूंह में नशा तस्करों की दिनदहाड़े गुंडागर्दी , कारोबार बंद करने को कहा तो किया पथराव, कई लोग घायल - Drug smuggling in Nuh

Last Updated : Jun 24, 2024, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details