हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ क्लब ब्लास्ट मामला: दोनों आरोपियों को अस्पताल से मिली छुट्टी, अब शुरू हुई पुलिस रिमांड

चंडीगढ़ के क्लबों में बम ब्लास्ट करने वाले दोनों बदमाशों विनय व अजीत को हिसार के नागरिक अस्पताल से छूट्टी मिल गई है.

CHANDIGARH CLUB BLAST CASE
दोनों आरोपियों को अस्पताल में मिली छुट्टी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 3, 2024, 9:10 PM IST

हिसार: चंडीगढ़ के क्लबों में बम ब्लास्ट करने वाले दोनों बदमाशों विनय व अजीत को हिसार के नागरिक अस्पताल से छूट्टी मिल गई है. अब सदर थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच सीआईए पुलिस कर रही है. दोनों ने हिसार में पुलिस पर गोलियां चलाई थी. इस मामले में हिसार सदर पुलिस थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. सदर व एसटीएफ पुलिस की टीम भी जांच कर रही है. दोनों को कड़ी सुरक्षा के साथ अदालत में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया है.

अजीत व विनय को आज पुलिस सुरक्षा के साथ अदालत में पेश किया. इनके मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है, ताकि पता चल सके कि ये किस-किस के पास फोन करते थे और किन किन लोगों के संपर्क में थे. एसटीएफ पुलिस गोल्डी बराड़ से जुड़े युवाओं के ठिकानों पर छापे मार रही है. पुलिस ने कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस डाटा जुटाने में लगी है.

आखिर किसने इनको बम और हथियार दिए ? : पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि करनाल में किन लोगों ने बम व हथियार दिए थे. पुलिस वारदात में हिसार में पनाह देने वाले की तलाश कर रही है. बदमाशों को इनपुट के आधार पर पुलिस सभी एंगलों पर छानबीन कर रही है. इसके अलावा पंजाब की मोहाली पुलिस भी पूछताछ कर सकती है. दोनों युवाओं को आज पुलिस सुरक्षा के साथ अदालत में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.

गैंग से जुड़े युवाओं का पता लगाने में जुटी पुलिस : पुलिस लॉरेंस गैंग के सिडिंकेट को तोड़ने के लिए आरोपियों से जुड़े युवकों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है. पुलिस सुत्रों के अनुसार पानीपत के रणदीप महिला ने हिसार भिवानी समेत अन्य कई जिलों में युवाओं को जोड़ा है. पुलिस इनकी डिटेल जुटाने में लगी है.

इसे भी पढ़ें :चंडीगढ़ क्लब ब्लास्ट मामला: मुठभेड़ के बाद दो आरोपी हिसार से गिरफ्तार, पुलिस को ऐसे मिला सुराग

ABOUT THE AUTHOR

...view details