हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ क्लब ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा, एक माह पहले जेल में बंद साहिल ने दिए थे दोनों को हथियार - CHANDIGARH BLAST CASE

चंडीगढ़ क्लब ब्लास्ट मामले दोनों आरोपियों ने बताया कि एक माह पहले जेल में बंद साहिल ने दोनों को हथियार दिए थे.

chandigarh club blast case
चंडीगढ़ क्लब ब्लास्ट मामला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 5, 2024, 9:52 AM IST

हिसार: चंडीगढ़ क्लब ब्लास्ट मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि दोनों आरोपियों विनय और अजीत को एक माह पहले ही जेल में बंद साहिल ने हथियार दिए थे. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि एक माह पहले से चंडीगढ़ ब्लास्ट की प्लानिंग चल रही थी. करनाल से बम दिए गए थे. हथियार और बम लेकर दोनों ने ब्लास्ट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस की मानें तो ये आरोपी और भी बड़े खुलासे कर सकते हैं.

दोनों ने किए कई खुलासे: दरअसल, सीआईए ने मंगलवार को दोनों आरोपियों विनय और अजीत को कोर्ट में पेश किया था. इसके बाद दोनों दो दिनों की रिमांड पर थे. आज गुरुवार को वापस दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. बुधवार सुबह सीआईए की टीम दोनों आरोपियों को लेकर रोहतक में बाईपास महम मार्ग पहुंची. वहां दोनों आरोपियों ने बताया कि साहिल ने दोनों को हथियार दिए थे.

करनाल से उनको बम मुहैया कराया गया था. बम और हथियार लेकर दोनों चंडीगढ़ पहुंचे और 26 नवंबर को डिओरा क्लब के बाहर सुबह 3:12 बजे और सेविले बार एंड लाउंज क्लब के बाहर 3:14 बजे दो धमाके किए. दोनों आरोपियों को जिसने हथियार और बम दिए थे. पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है.

लॉरेस गैंग ने ली जिम्मेदारी: बता दें कि इस ब्लास्ट में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भी नाम जुड़ा था. ब्लास्ट की घटना के चंद घंटे बाद गैंगस्टर लॉरेंस के साथी गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया के जरिए इस घटना की जिम्मेदारी ली. इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई. हिसार एसटीएफ चंडीगढ़ के सेक्टर-11 की क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह और एसटीफ की संयुक्त टीम शहर में मौजूद थी.

देर शाम सूचना मिली कि धमाके के दो आरोपी शहर से पीरांवाली की तरफ बाइक पर आ रहे हैं. टीम के करीब 15 सदस्य एक्टिव हो गए और दोनों को धर दबोचा. इस दौरान दोनों भागने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि पुलिस ने दोनों का पीछा किया. इस पर दोनों ने पुलिस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोलियां लगीं. घायल अवस्था में दोनों पुलिस की गिरफ्त में आ गए. दोनों का हिसार के सामान्य अस्पताल में इलाज चल रहा था. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ क्लब ब्लास्ट मामला: दोनों आरोपियों को अस्पताल से मिली छुट्टी, अब शुरू हुई पुलिस रिमांड

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में ब्लास्ट की योजना, गैंगस्टर से ली एडवांस पेमेंट, चंडीगढ़ ब्लास्ट मामले में आरोपियों का खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details