हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

"दिलजीत दोसांझ और ढिल्लो के कॉन्सर्ट की जगह को बदला जाए", चंडीगढ़ के लोगों ने लगाई डीसी से गुहार

दिलजीत दोसांझ और ए पी ढिल्लो के शो का स्थान बदलने को लेकर चंडीगढ़ शहर वासियों ने डीसी से गुहार लगाई है.

DILJIT DOSANJH CHANDIGARH CONCERT
"दिलजीत दोसांझ और ढिल्लो के कॉन्सर्ट स्थान को बदला जाए" (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 5 hours ago

चंडीगढ़: पंजाब के मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ और ए पी ढिल्लों का कॉन्सर्ट 14 दिसंबर और 21 दिसंबर को सेक्टर 34 के एग्जिबिशन ग्राउंड में आयोजित होगा, जिसे लेकर पहले से ही विवाद शुरू हो चुके हैं. कॉन्सर्ट को लेकर चंडीगढ़ रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और मार्केट एसोसिएशन के सभी अध्यक्षों ने डीसी को कॉन्सर्ट की जगह बदलने के लिए अपील की.

करण औजला के कॉन्सर्ट में उमड़ी थी भीड़ : बता दें कि बीते दिनों चंडीगढ़ में हुए करण औजला के कॉन्सर्ट के दौरान उम्मीद से ज्यादा भीड़ जमा हो गई. जिसके चलते सेक्टर 34 के आसपास की सड़कों पर एक लंबा जाम लग गया. सेक्टर 34 के साथ लगती सड़क अंबाला और चंडीगढ़ हाईवे की मुख्य सड़क है, जहां से रोजाना पीजीआई और सेक्टर 32 के लिए एंबुलेंस गुजरती है. कॉन्सर्ट के दौरान भीड़ ने जहां सड़कें जाम कर दी थी, वहीं खुलेआम हो रहे शराब के सेवन से भी माहौल काफी खराब रहा. चंडीगढ़ पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की कोशिशों के बावजूद भी क्राउड को संभाला न जा सका.

"दिलजीत दोसांझ और ढिल्लो के कॉन्सर्ट स्थान को बदला जाए" (Etv Bharat)

"हाउस अरेस्ट हो जाते हैं बाशिंदें" : चंडीगढ़ रेजिडेंट वेलफेयर के सदस्य ने बताया कि जिस दिन करण औजला का सेक्टर 34 में कॉन्सर्ट था, उस दिन आसपास के सभी लोगों ने अपने आपको हाउस अरेस्ट समझा. ना ही कोई अपने घर से बाहर जा सकता था और ना ही कोई अपनी जरूरत के लिए मार्केट तक जा पा रहा था. इसके साथ ही आसपास के रहने वाले लोगों को भी कॉन्सर्ट के दौरान होने वाली आवाजों से भी काफी दिक्कत हुई. इस दौरान आतिश बाजी भी की गई जबकि सेक्टर 34 एग्जिबिशन ग्राउंड के पास दो पेट्रोल पंप है. उस दौरान आतिशबाजी के चलते किसी भी तरह का नुकसान हो सकता था.

"सेक्टर 25 में कराएं कॉन्सर्ट" : वहीं भाजपा नेता अरुण सूद ने बताया कि हमें दिलजीत दोसांझ और ए पी ढिल्लों के कॉन्सर्ट से किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं है. हम सब इतना चाहते हैं कि इस तरह के कॉन्सर्ट शहर के बाहरी इलाकों में करवाया जाए. जिससे शहर के अंदर रहने वाले लोगों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. बीते दिनों करण औजला के शो के दौरान आसपास रहने वाले लोगों को काफी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उमड़ी भीड़ ने जहां सड़कें जाम कर दी थी, वहीं दूसरे राज्यों से आने वाली एंबुलेंस को भी कई तरह की समस्या झेलनी पड़ी. हम आज डीसी से ये गुजारिश करने आए हैं कि वे दोसांज का कॉन्सर्ट सेक्टर 34 के एग्जिबिशन ग्राउंड की जगह सेक्टर 25 में आयोजित करवाएं.

इसे भी पढ़ें :'हिंदुस्तान किसी के बाप का नहीं', दिलजीत दोसांझ का ब्लैक टिकटों पर फूटा गुस्सा, एपी ढिल्लन-करण औजला को दी ये नसीहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details