हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सीएम नायब सैनी के आवास पर बीजेपी की बड़ी बैठक, निकाय चुनाव में जीत के लिए बनी रणनीति - BJP MEETING ON NIGAM ELECTION

हरियाणा में निकाय चुनाव की घोषणा के साथ भाजपा ने जीत के मंत्र पर काम शुरू कर दिया है. सीएम आवास में बैठक हुई है.

BJP meeting at CM residence regarding municipal elections
नगर निकाय चुनाव को लेकर सीएम आवास में भाजपा की बैठक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 5, 2025, 8:40 PM IST

चंडीगढ़ःहरियाणा में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पार्टी नगर निकाय चुनाव में जीत की तैयारी में जुट गई है. 4 फरवरी को राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से हरियाणा में निकाय चुनाव की घोषणा की गई. बुधवार को भाजपा की ओर से सीएम नायब सिंह सैनी के आवास पर भाजपा की उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सभी विधायक, सांसद, मंत्री के साथ-साथ पार्टी संगठन के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले नेता भी मौजूद थे. बैठक के दौरान मजबूती के साथ सभी निकायों में जीत का मंत्र दिया गया.

हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार पर मंथनःबैठक के बारे में मीडिया से बात करते हुए हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि निकाय चुनाव की घोषणा हो चुकी है. इसको लेकर यह अहम बैठक हुई. बैठक में सभी विधायकों और प्रत्याशियों को बुलाया गया था. इसके अलावा जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों को भी बुलाया गया था. बैठक में निकाय चुनाव जीतने की रणनीति पर मंथन किया गया.

नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी (Etv Bharat)
निकाय के बाद भाजपा संगठन का चुनावः उन्होंने यह भी कहा कि जब तक निकाय चुनाव की प्रक्रिया चलेगी तब तक संगठन बनाने की प्रक्रिया को रोक दिया गया है. उन्होंने कहा कि अभी पार्टी सिर्फ निकाय चुनाव के एजेंडे पर काम कर रही है. यानी संगठन का जो निर्माण और चुनाव होना है, वह फिलहाल अभी निकाय चुनाव तक रोक दिया गया है.विकास के मुद्दे के साथ लड़ेंगे निकाय चुनावःकैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही आचार संहिता लग गई है. निकाय चुनाव के लिए सरकार और संगठन मिलकर योजना पर काम कर रही है.
सीएम नायब सिंह सैनी के आवास पर भाजपा की बैठक (Etv Bharat)
दिल्ली में बनेगी डबल इंजन की सरकारः मंत्री कृष्ण बेदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कहा कि दिल्ली में सौ फीसदी बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि वे खुद प्रचार के लिए गए थे, दिल्ली के लोगों का मन डबल इंजन की सरकार बनाने का बना हुआ है.

पंचकूला में होगी बीजेपी कोर कमेटी की बैठकःबता दें कि बीजेपी की पंचकूला में कोर कमेटी की भी बैठक होनी है, जिसमें पार्टी के तमाम नेता शामिल होंगे. साथ ही इस बैठक में निकाय चुनाव की तैयारियों और किस तरह से पार्टी मैदान में उतरेगी उसको लेकर मंथन होगा.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में निकाय चुनाव का बजा बिगुल, 2 मार्च को वोटिंग, 12 मार्च को नतीजे - HARYANA MUNICIPAL ELECTIONS 2025

ABOUT THE AUTHOR

...view details