दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चांदनी चौक के दुकानदारों का छलका दर्द, कहा- आग में सब बर्बाद हो गया - Chandni Chowk Shopkeepers Reaction - CHANDNI CHOWK SHOPKEEPERS REACTION

Chandni Chowk Fire Shopkeepers Reaction: चांदनी चौक के मारवाड़ी कटरा में लगी भीषण आग में व्यापारियों का करोड़ों रुपये का माल जलकर राख हो गया. इन व्यापारियों के चेहरे पर संकट साफ नजर आता है. इनका कहना है कि अगले दो महीने तक हालात सामान्य नहीं हो पाएंगे.

चांदनी चौक मार्केट में लगी आग
चांदनी चौक मार्केट में लगी आग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 14, 2024, 3:17 PM IST

Updated : Jun 14, 2024, 3:40 PM IST

चांदनी चौक के दुकानदारों ने बयां किया दर्द (Etv Bharat)

नई दिल्ली:चांदनी चौक के मारवाड़ी कटरा में लगी भीषण आग में सैकड़ों परिवार की रोजी रोटी खाक हो गई. गुरुवार देर रात आग पर क़ाबू पा लिया गया, फिलहाल कूलिंग का काम जारी है. कपड़ा बाज़ार में लगी इस आग में 70 से ज्यादा दुकानें जलकर ख़ाक हो गई हैं. जिनमें रखा करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया.

आग तेजी से फैली और रिहायशी इलाके भी इसकी चपेट में आ गए. आग की वजह से कुछ दुकानें और तीन घर ढ़ह गए हैं. वहीं आज बाज़ार का बड़ा इलाका बंद रखा गया है. आसपास की दुकानों से दुकानदार सामान निकाल रहे हैं, गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 4 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका.

गनीमत है कि बेहद तंग गलियों वाला बाजार होने के बावजूद इतने बड़े हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि व्यापारियों का करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. कपड़ों में लगी आग इतनी भयानक थी कि बुझने के बाद भी आसपास का इलाका घंटों तक गहरे काले धुएं में घिरा रहा. जिसके चलते चांदनी चौक के रिहाइशी इलाकों में भी परेशानी का सामना करना पड़ा.

वहीं दुकान पर काम करने वाले पवन कुमार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि कल शाम 4 बजे आग लगी थी. आग काफी छोटी थी लेकिन धीमे-धीमे रात भर आग फैलती रही और हमारी दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. हमारी दो दुकान है, एक नीचे एक ऊपर, दोनों ही दुकानों का सामान जल गया है. इनमें साड़ी, दुपट्टे लहंगा, चुनरी आदि रखे थे. वे पूरी तरह से चल चुके हैं. उन्होंने बताया कि करोड़ों का सामान उनकी खुद की दुकान में जला है. दुकानदारों का कहना है कि फिलहाल एक दो महीने तक ये दुकानें नहीं खुल पाएंगी क्योंकि अभी तो आग पूरी तरह से बुझी नहीं है और मलबा हटाने में भी समय लगेगा.

वही शहजाद और मोहम्मद शान ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि काफी दुकानों को नुकसान हुआ है. पीछे की मार्केट तक आग पहुंची है आग को लगे हुए 15 घंटे से भी ज्यादा हो गए हैं. आग तो बुझ गई है लेकिन अभी भी धुआ निकल रहा है. उन्होंने बताया कि अब सब कुछ जलकर खाक हो गया है. हाल फिलहाल में इतनी जल्दी यह मार्केट पटरी पर नहीं आएगी पूरी मार्केट कपड़ों की थी साड़ी जलकर खाक हो गई है करोड़ों का नुकसान तो हुआ है लेकिन इतनी जल्दी इस नुकसान से अब हम लोग उभरने वाले नहीं है.

ये भी पढ़ें- 50 फीट तक उठीं लपटें, 40 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बुझाई आग, जानिए- चांदनी चौक में लगी भीषण आग से कितना हुआ नुकसान?

Last Updated : Jun 14, 2024, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details