उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

500 सौ रुपये की शर्त के लिए तालाब पार करने के दौरान डूबा युवक, 15 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग - YOUTH DROWNED IN POND

Youth Drown in Pond : आक्रोशित परिजनों ने इलिया-लेवा मार्ग पर जाम लगा दिया है. पुलिस अधिकारी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.

तालाब में डूबा युवक.
तालाब में डूबा युवक. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 2:46 PM IST

चंदौली:शहाबगंज थाना क्षेत्र के कुंवा गांव में काजू चौहान (18) की तालाब में डूबने से मौत हो गई. काजू और उसके तीन दोस्तों के बीच तैरकर तालाब को पार करने की शर्त लगी थी. काजू ने एक बार तालाब पार कर लिया. वापस लौटते समय वो बीच तालाब में डूब गया. घटना सोमवार शाम की है. पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही है. वहीं 15 घंटे बाद भी शव न मिलने से आक्रोशित परिजनों ने इलिया-लेवा मार्ग पर जाम लगा दिया. पुलिस अधिकारी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.

इलिया-लेवा मार्ग पर जाम लगाते ग्रामीण. (Photo Credit : ETV Bharat)





पुलिस और गांव वालों के अनुसार काजू चौहान और गांव के ही दो अन्य युवक तालाब किनारे बैठे थे. तीनों के बीच तालाब को तैरकर पार करने और वापस आने की शर्त लगी थी. काजू सबसे पहले तालाब में उतरा और एक बार तालाब को पार कर लिया. वापस तैरकर आते समय गहरे पानी में डूब गया. उसके दोस्तों ने उसकी मदद करने की कोशिश की, लेकिन वह बचा नहीं पाए. जिसके बाद दोनों युवकों ने घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी, लेकिन जब तक ग्रामीण व परिजन पहुंचते युवक तालाब में समा चुका था.

इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों संग उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन 15 घंटे तक चले खोज अभियान के बाद काजू की तलाश पूरी नहीं हो सकी. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने इलिया-लेवा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. जाम की सूचना के बाद पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया.

थाना प्रभारी शहाबगंज मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि 500 रुपये की शर्त के चक्कर में तालाब पार करने के दौरान युवक डूब गया. घटनास्थल पर पर पुलिस गोताखोरों की सहायता से युवक की तलाश कर रही है. सोमवार देर रात तक खोज की गयी, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका. मंगलवार सुबह भी पुलिस गोताखोरों की टीम के साथ युवक की तलाश में जुटी रही.

यह भी पढ़ें : महोबा: जन्मदिन की पार्टी मनाने गए शख्स की तालाब में डूबने से मौत

यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद: तालाब में डूबने से युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details