चंदौली : मुख्यालय स्थित पुलिस चौकी के समीप स्थित सर्राफ की दुकान से चोरों ने मंगलवार रात सेंध लगाकर लाखों रुपये का माल पार कर दिया. दुकानदार राजेश कुमार बुधवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो सेंध देखकर उनके होश उड़ गए. राजेश ने तत्काल सूचना पुलिस को दी. जानकारी के बाद सदर कोतवाली पुलिस व फॉरेंसिक टीम के साथ-साथ सदर सीओ राजेश राय भी मौके पर भी पहुंचे. हालांकि प्राथमिक जांच में चोरों के बाबत कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
बताया गया कि पुलिस चौकी के समीप राजेश कुमार के आभूषणों की दुकान है. राजेश मंगलवार रात दुकान बंद करके बाजार स्थित अपने घर चले गए थे. इसी बीच चोरों ने दुकान में पीछे से सेंध लगा अलमारी को गैस कटर से काटकर उसमें रखे आभूषण व नगदी पार कर ले गए. राजेश बुधवार सुबह दुकान पर पहुंचे तो सामान बिखरा और पीछे सेंध लगी देख भौचक रह गए. राजेश ने इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची.