बस्तर:शनिवार को जिले के कोलेंग-चांदामेटा क्षेत्र में हुई दुर्घटना में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है. 5 घायल ग्रामीणों को उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है. वहीं 38 ग्रामीण बस्तर जिले के डिमरापाल अस्पताल में भर्ती हैं.
चांदमेटा सड़क हादसे में बढ़ी मृतकों की संख्या:दरअसल सड़क हादसे के बाद मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद रेस्क्यू शुरू किया गया. घायलों का प्राथमिक उपचार कोलेंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद 45 लोगों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही दो की मौत हो गई. फिलहाल पांच को बेहतर इलाज के लिए देर रात रायपुर रवाना किया गया. 38 घायलों का इलाज डिमरापाल अस्पताल में जारी है. मृत व्यक्तियों में पांच महिलाएं हैं. सभी चांदामेटा के निवासी थे.
सीएम विष्णुदेव साय ने सड़क हादसे पर जताया दुख: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर मृत व्यक्तियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी शान्ति के लिए प्रार्थना की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.