छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोलेंग चांदामेटा सड़क दुर्घटना में अब तक 6 की मौत, 43 घायल, 5 रायपुर रेफर - JAGDALPUR ROAD ACCIDENT

सीएम विष्णुदेव साय ने चांदामेटा सड़क हादसे पर दुख जताया. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए बेहतर इलाज का निर्देश दिया.

CHANDAMETA ROAD ACCIDENT
चांदामेटा सड़क दुर्घटना (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 22, 2024, 1:30 PM IST

बस्तर:शनिवार को जिले के कोलेंग-चांदामेटा क्षेत्र में हुई दुर्घटना में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है. 5 घायल ग्रामीणों को उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है. वहीं 38 ग्रामीण बस्तर जिले के डिमरापाल अस्पताल में भर्ती हैं.

चांदमेटा सड़क हादसे में बढ़ी मृतकों की संख्या:दरअसल सड़क हादसे के बाद मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद रेस्क्यू शुरू किया गया. घायलों का प्राथमिक उपचार कोलेंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद 45 लोगों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही दो की मौत हो गई. फिलहाल पांच को बेहतर इलाज के लिए देर रात रायपुर रवाना किया गया. 38 घायलों का इलाज डिमरापाल अस्पताल में जारी है. मृत व्यक्तियों में पांच महिलाएं हैं. सभी चांदामेटा के निवासी थे.

सीएम विष्णुदेव साय ने सड़क हादसे पर जताया दुख: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर मृत व्यक्तियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी शान्ति के लिए प्रार्थना की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

डिमरापाल अस्पताल में घायलों का इलाज (ETV Bharat Chhattisgarh)

कलेक्टर ने संभाला मोर्चा: बस्तर कलेक्टर हरिस एस ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के लिए सभी आवश्यक सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. दुर्घटना के समय कलेक्टर कोलेंग क्षेत्र में दौरा कर रहे थे. सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद वे खुद कोलेंग स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा देने और एडमिट करवाने की व्यवस्था का जायजा लिया.

सड़क हादसे के बाद जवानों ने की मदद (ETV Bharat Chhattisgarh)

मालवाहक पलटने से हादसा: दरभा थाना क्षेत्र के चांदामेटा गांव के पास करीब 45 लोगों को ले जा रहा एक मिनी मालवाहक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद सीआरपीएफ मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया.

चलते ट्रक में घुसी कार, दो भाइयों की दर्दनाक मौत
सड़क के गढ्ढे नहीं, यह है भारत में सड़क हादसों की सबसे बड़ी वजह, नितिन गडकरी ने लोकसभा में बताया
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में शराबी कार चालक का तांडव, कई लोगों को मारी टक्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details