उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

23.60 लाख की साइबर ठगी करने वाला बिहार से गिरफ्तार, जानिए चंपावत के व्यापारी को कैसे लगाया चूना? - CYBER FRAUD OF 23 LAKHS

चंपावत पुलिस ने साइबर ठगी के मामले का खुलासा करते हुए बिहार से साइबर ठग को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 13, 2024, 4:36 PM IST

हल्द्वानी:चंपावत पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने लोहाघाट थाना क्षेत्र में व्यापारी को करीब 23.60 लाख रुपए का चूना लगाया था. एसपी चंपावत अजय गणपति ने मामले का खुलासा किया.

एसपी चंपावत अजय गणपति ने बताया कि लोहाघाट थाना क्षेत्र के रहने वाले दलीप सिंह अधिकारी पुत्र त्रिलोक सिंह अधिकारी निवासी ने पुलिस को इस मामले में शिकायत की थी. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था कि वो कोई निर्माण कार्य करा रहे हैं. जिसके लिए सीमेंट की कंपनी से ऑनलाइन संपर्क किया और दस हजार सीमेंट बैग का ऑर्डर दिया.

शिकायतकर्ता के मुताबिक अमित नाम के व्यक्ति से उनकी बात हुई और व्यक्ति से खुद को सीमेंट कंपनी का अधिकारी बताया. साथ ही आरोपी ने कहा कि सीमेंट के लिए उन्हें एडवांस भुगतान करना होगा. ठेकेदार भी आरोपी की बातों में आ गया और एडवांस के तौर पर करीब 23.60 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए. हालांकि बाद में पीड़ित को पता चला कि जिस खाते में उन्होंने पैसे ट्रांसफर किए है, वो खाता कंपनी का था ही नहीं.

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. इसके बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता और आरोपी के बीच हुए लेनदेन का पूरा विवरण निकाला. पुलिस की जांच में बिहार के नवादा के तीन लोगों के नाम सामने आए. इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी विकास राउत निवासी नवादा बिहार को गिरफ्तार किया.

इसके अलावा पुलिस ने एक अन्य आरोपी राजेश रंजन को नोटिस भी तामिल कराया. वहीं तीसरा आरोपी धर्मेन्द्र महतो फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस पूछताछ में आरोपी विकास ने बताया कि वो धर्मेन्द्र महतो के कहने पर साइबर ठगी का काम करता है, जिसके लिए धर्मेंद्र उसे काफी पैसे देता है. आरोपी विकास के पास से पुलिस को मोबाइल और कई सिम बरामद हुए हैं.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details