हल्द्वानी:चंपावत पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने लोहाघाट थाना क्षेत्र में व्यापारी को करीब 23.60 लाख रुपए का चूना लगाया था. एसपी चंपावत अजय गणपति ने मामले का खुलासा किया.
एसपी चंपावत अजय गणपति ने बताया कि लोहाघाट थाना क्षेत्र के रहने वाले दलीप सिंह अधिकारी पुत्र त्रिलोक सिंह अधिकारी निवासी ने पुलिस को इस मामले में शिकायत की थी. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था कि वो कोई निर्माण कार्य करा रहे हैं. जिसके लिए सीमेंट की कंपनी से ऑनलाइन संपर्क किया और दस हजार सीमेंट बैग का ऑर्डर दिया.
शिकायतकर्ता के मुताबिक अमित नाम के व्यक्ति से उनकी बात हुई और व्यक्ति से खुद को सीमेंट कंपनी का अधिकारी बताया. साथ ही आरोपी ने कहा कि सीमेंट के लिए उन्हें एडवांस भुगतान करना होगा. ठेकेदार भी आरोपी की बातों में आ गया और एडवांस के तौर पर करीब 23.60 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए. हालांकि बाद में पीड़ित को पता चला कि जिस खाते में उन्होंने पैसे ट्रांसफर किए है, वो खाता कंपनी का था ही नहीं.