रांची: राज्य में अब लोगों को रियायती दर पर गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मंगलवार को खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान अधिकारियों को अतिशीघ्र इसे जमीन पर उतारने के निर्देश दिए हैं.
राशन कार्ड समेत कई योजना पर मिला सख्त निर्देश
झारखंड मंत्रालय में हुई उच्च स्तरीय बैठक के दौरान जहां झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का दायरा बढ़ाने को कहा गया, वहीं हरा राशन कार्ड के लिए नए लाभुक को जोड़ने के निर्देश दिए गए. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने धोती-साड़ी वितरण योजना के तहत दिए जाने वाले धोती-लूंगी और साड़ी की क्वालिटी को लेकर आ रही शिकायत पर चिंता जाहिर की और अच्छे क्वालिटी के कपड़े को वितरित करने का निर्देश दिया. इतना ही नहीं सीएम ने दो पहिया वाहन के लिए पेट्रोल क्रय पर दिए जाने वाले मुख्यमंत्री सपोर्ट योजना के तहत अनुदान की धीमी प्रगति पर भी नाराजगी जाहिर की. वहीं, इसके गाइडलाइन की वजह से आ रही अड़चन को दूर करने का निर्देश दिए.
नयी योजना लाने में जुटी चंपाई सरकार
चंपाई सरकार आयुष्मान कार्ड से वंचित लोगों के लिए नए मेडिकल सुविधा लाने की तैयारी में है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि आयुष्मान कार्ड से वंचित सभी लोगों के इलाज की नई योजना शुरू करने से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को जल्द पूरी करें. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि सरकारी नर्सिंग स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिले और उनके प्लेसमेंट की भी बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाये.
समीक्षा बैठक में ये दिए गए निर्देश:-
- पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज खोलने के निर्देश.
- सरकारी अस्पतालों के एक ही बिल्डिंग में ओपीडी और चिकित्सा जांच की सुविधा हो.
- स्वास्थ्य उपकेंद्र और अन्य अस्पतालों में बाउंड्री वॉल का निर्माण और परिसर में वृक्षारोपण हो.
- अस्पतालों में डायलिसिस यूनिटों की संख्या में बढ़ोतरी करें.
- रांची सदर अस्पताल में एमआरआई मशीन जल्द उपलब्ध कराएं.
ये भी पढ़ें:22 साल पुराने मामले में कोर्ट का फैसला, सीपीआई माओवादी तिलकमान साहू को 8 साल सश्रम कारावास
ये भी पढ़ें:अचानक दिल्ली से रांची पहुंचे कांग्रेस प्रभारी, कल्पना सोरेन के साथ जेल में की हेमंत से मुलाकात, जानिए क्या-क्या हुई बात