झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में आदिवासी बहू-बेटियों को बचाना है, तो भाजपा की सरकार लाना है: चंपाई सोरेन - CHAMPAI Soren in Saraikela - CHAMPAI SOREN IN SARAIKELA

चंपाई सोरेन ने चुनाव में बड़ी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बहू-बेटियों को बचाना है तो भाजपा की सरकार लाना जरूरी है.

champai-soren-said-bjp-protect-tribal-women-in-saraikela
चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 5, 2024, 11:37 AM IST

सरायकेला: झारखंड में आदिवासी बहू-बेटियों को दूसरे समाज में शामिल होने के बाद आदिवासी समाज उन्हें स्वीकार नहीं करता है. उनके अस्तित्व पर संकट है. ऐसे में झारखंड की बहू-बेटियों को बचाना है तो भाजपा को सत्ता में लाना जरूरी है. यह बातें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने कही हैं.

चंपाई सोरेन का बयान (ETV BHARAT)

दरअसल, संथाल दौरे से लौटने के बाद चंपाई सोरेन अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता की. इस दौरान चंपाई ने दावा किया कि संथाल प्रमंडल के सभी सीटों पर भाजपा की स्थिति और पकड़ मजबूत है. पूरे राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी. चंपाई ने कहा कि आज संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ के चलते गांव-बस्तियों की स्थिति बदतर है. आदिवासी समाज की मां-बहनों को दूसरे समाज में जबरन शामिल किया जाता है. ऐसे में दोबारा आदिवासी समाज उन्हें स्वीकार नहीं करता है. चंपाई ने कहा कि हर समाज में मां, बहन और बेटी की सुरक्षा सर्वप्रथम है.

भाजपा में पद की लालसा नहीं

फिर से मुख्यमंत्री पद पर आसीन होने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि राजनीति में समाज सेवा करना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है, जो भाजपा में जुड़ने से पहले कर रहा था और आगे भी करता रहूंगा. चंपाई ने कहा कि भाजपा में मुझे पद की कोई लालसा नहीं है.

ये भी पढ़ें:मांझी परगना महासम्मेलन में चंपाई सोरेन ने कहा- आदिवासियों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

ये भी पढ़ें:चंपाई के गढ़ में कल्पना से मिलने उमड़ा जनसैलाब, कल्पना ने लोगों से पूछा- हेमंत दादा को जिताएंगे न

ABOUT THE AUTHOR

...view details