चमोली:- जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सोमवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली. उन्होंने निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षित यातायात के लिए सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यो को प्राथमिकता पर पूरा किया जाए. जिलाधिकारी ने एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि चारधाम यात्रा से पहले नेशनल हाईवे पर सभी चिन्हित अतिक्रमण को हटाया जाए. हाईवे से मलबे का निर्धारित डम्पिंग जोन में निस्तारण करें उन्होंने सभी सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को हिदायत दी. उन्होंने कहा खराब सड़क होने के कारण कोई भी दुर्घटना हुई, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था की रहेगी. कार्यदायी संस्था के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ कड़ी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं से सड़क दुर्घटना वाले स्थनों पर किए गए कार्यो की जानकारी ली. इस दौरान लोनिवि कर्णप्रयाग और लोनिवि थराली के सहायक अभियंता ने बताया कि उनके द्वारा दुर्घटना स्थल पर सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण किया गया है. इस पर जिलाधिकारी ने बैठक से ही पटवारी को मौके पर भेजा. भौतिक सत्यापन कराया गया. सत्यापन में नंदप्रयाग-घाट और देवाल-रूपकुंड मोटर मार्ग के दुर्घटना स्थल पर सुरक्षात्मक कार्य नहीं होना पाया गया. दोनों सहायक अभियंताओं ने इसकी गलत जानकारी दी. इस पर जिलाधिकारी ने दोनों सहायक अभियंता का स्पष्टीकरण तलब करते हुए विभागीय स्तर से उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत दी की मजिस्ट्रेटी जांच और संयुक्त निरीक्षण में दुर्घटना वाले स्थानों पर जो भी कमियां हैं, उनको तत्काल दूर किया जाए.