उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ मास्टर प्लान के कार्यों का डीएम खुराना किया निरीक्षण, पहले चरण में ये काम हो चुके पूरे - Badrinath Master Plan Work - BADRINATH MASTER PLAN WORK

Chamoli DM Himanshu Khurana in Badrinath चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत संचालित निर्माण कार्यों और यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. बदरीनाथ धाम को आध्यात्मिक हिल टाउन के रूप में विकसित किया जा रहा है. पहले चरण में शेष नेत्र और बद्रीश झील का सौंदर्यीकरण के साथ ही लूप रोड, बीआरओ बाईपास समेत स्ट्रीट लाइट लगाने का काम हो चुका है.

Chamoli DM Himanshu Khurana in Badrinath
बदरीनाथ मास्टर प्लान के कार्यों का जायजा लेते डीएम हिमांशु खुराना (फोटो सोर्स- Information Department Chamoli)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 7, 2024, 5:55 PM IST

चमोली:बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत लगातार काम जारी है. इसी कड़ी में चमोली डीएम हिमांशु खुराना बदरीनाथ पहुंचे और मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखने को कहा. साथ ही तय समय में सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए.

डीएम हिमांशु खुराना ने कहा कि बरसात के कारण जो कार्य प्रभावित हुए हैं, उनमें तेजी लाई जाए. तीर्थपुरोहितों के ज्यादातर आवासीय भवनों का निर्माण कार्य इसी सीजन में पूरा करें. सिविक एमिनिटी सेंटर, अराइवल प्लाजा और रिवर फ्रंट के अवशेष निर्माण कार्यों में भी तेजी लाने को कहा. साथ ही कहा कि अगर कहीं पर कोई भी समस्या हो तो तत्काल संज्ञान में लाया जाए.

वहीं, डीएम खुराना ने बदरीनाथ में अलकनंदा नदी के दोनों किनारों पर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कार्यों समेत सिविक एमिनिटी सेंटर, अराइवल प्लाजा, आईएसबीटी, अस्पताल, तीर्थ पुरोहित आवासीय भवन निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए उन्होंने बदरीनाथ धाम में स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया.

आध्यात्मिक हिल टाउन के रूप में विकसित होगा बदरीनाथ धाम:बता दें कि बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत बदरीनाथ धाम को आध्यात्मिक हिल टाउन के रूप में विकसित किया जा रहा है. जिसमें भविष्य में यात्रियों की क्षमता एवं आवश्यकता को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से मास्टर प्लान के कार्य किए जा रहे हैं. इस प्रोजेक्ट के तहत धार्मिक और पर्यटन सुविधाएं विकसित होंगे.

पहले चरण में ये काम हो चुके पूरे:बदरीनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को आने वाले समय में अध्यात्म की अनुभूति के साथ बेहतर अनुभव मिलेंगे. साथ ही प्रोजेक्ट के पूरा होने पर स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. बदरीनाथ मास्टर प्लान के पहले चरण में शेष नेत्र और बद्रीश झील का सौंदर्यीकरण, लूप रोड, बीआरओ बाईपास समेत स्ट्रीट लाइट लगाने का काम पूरा हो गया है.

दूसरे और तीसरे चरण में होंगे ये काम:वहीं, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, अस्पताल विस्तार, बहुउद्देश्यीय और आगंतुक भवन का काम अंतिम चरण में है. तीर्थ पुरोहितों के आवासीय भवनों का निर्माण भी तेजी से चल रहा है. दूसरे चरण में बदरीनाथ मुख्य मंदिर के आसपास के क्षेत्र का विकास, तीसरे चरण में मंदिर को झील से जोड़ने का काम किया जाना है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details