चमोली: बदरीनाथ धाम में मार्च से मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्य फिर शुरू होंगे. बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के कारण अभी काम रोका गया है. चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सोमवार को बदरीनाथ मास्टर प्लान कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक ली.
इस बैठक में लोक निर्माण विभाग पीआईयू (प्रोजेक्ट इंप्लीमेशन यूनिट) के अधिकारियों ने बताया कि बदरीनाथ धाम में बर्फ कम होने के बाद मार्च के शुरू से ही तेजी के साथ मास्टर प्लान के कार्य प्रारंभ किए जाएंगे. जिलाधिकारी ने पीआईयू के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बदरीनाथ धाम में बर्फ पिघलने के बाद युद्ध स्तर पर कार्य प्रारंभ किए जाएं और चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले अधिकांश कार्यों को पूरा किया जाए.
उन्होंने पीआईयू और जल संस्थान को यात्रा सीजन से पहले क्षतिग्रस्त सीवर और पेयजल लाइन को ठीक करने के लिए आकलन तैयार करते हुए अभी से आवश्यक सामग्री की व्यवस्था करने को कहा. इस दौरान जिलाधिकारी ने एसडीएम को बदरीनाथ धाम में भूमि हस्तांतरण संबंधित प्रकरणों का भी त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए.