चमोली: उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी और आंगनबाड़ी केंद्रों की कल 28 दिसंबर शनिवार को छुट्टी के आदेश दिए है. चमोली जिलाधिकारी के आदेश अनुसार शनिवार को कक्षा से 12वीं तक से सभी स्कूल बंद रहेंगे.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 28 दिसंबर 2024 को उत्तराखंड के कई जिलों के साथ-साथ चमोली में भी 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के आसार है, जिस कारण शीत दिवस होने से पूरे अनुमान है. इसीलिए जिलाधिकारी ने स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए है.