गैरसैंण: चमोली से कांग्रेस के जिला महामंत्री मनोज सिंह कठैत ने आज कांग्रेस का दामन छोड़कर श्रीनगर गढ़वाल स्थित भाजपा लोकसभा कार्यालय में भाजपा का दामन थाम लिया हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट ने मनोज सिंह कठैत और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आलम राम को भाजपा की सदस्यता दिलवाई. इस दौरान लोकसभा प्रभारी पुष्कर काला,सह प्रभारी हेमंत दिवेदी,लोकसभा संयोजक विजय कप्रवाण,भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संदीप रावत सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.नोज सिंह कठैत 2 दशकों से मनोज कठैत कांग्रेस पार्टी के यूथ अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, प्रदेश सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदो पर रह चुके हैं.
चमोली में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, जिला महामंत्री मनोज सिंह कठैत ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी की ज्वाइन - Manoj Singh Kathait left Congress
Chamoli Congress District General Secretary Manoj Singh Kathait, Manoj Singh Kathait left Congress चमोली में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस जिला महामंत्री मनोज सिंह कठैत ने पार्टी छोड़ दी है. आज ग्रेस जिला महामंत्री मनोज सिंह कठैत ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Mar 14, 2024, 9:10 PM IST
भाजपा की सदस्यता लेने पर मनोज कठैत ने कहा पूरे देश में भाजपा की लहर हैं. भाजपा एक राष्ट्रवादी पार्टी है. इसी विचारधारा से प्रभावित होकर वह अपने सहयोगीयो के साथ भाजपा में शामिल हो गये हैं. साथ ही आगे भी वह चमोली से कई कार्यकर्ताओं को भाजपा में जोड़ने का कार्य करेंगे.
बता दें भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भर में अपना कुनबा बढ़ा रही है. प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से अन्य पार्टियों को छोड़ लोग भाजपा का दामन थाम रहे हैं. ऐसे में आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का जो 400 पार का नारा है वह लगातार बढ़ता नजर आ रहा है. भारतीय जनता पार्टी ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य में सदस्यता अभियान चला रही है. जिसमें बढ़चर का लोग भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम रहे हैं.
- दिग्गजों की रणभूमि रही अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट, यहां समझिये सियासी समीकरण का गुणा भाग
- लोकसभा चुनाव 2024: नैनीताल सीट पर BJP ने फिर खेला अजय भट्ट पर दांव, PM पद के 'दावेदार' से जुड़ा है सीट का इतिहास
- बीजेपी को भाया टिहरी का 'राजशाही' फार्मूला, रानी पर चौथी बार खेला दांव, टिकट मिलने से गदगद परिवार
- उत्तराखंड की 3 लोकसभा सीटों के लिए चेहरे फाइनल, अल्मोड़ा-टिहरी-नैनीताल से नाम घोषित, पुराने चेहरों पर ही भरोसा
- भाजपा ने हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट पर रखा सस्पेंस, टिकट कटने के कयास, नये चेहरे उतारने की तैयारी!
- सत्ता में वापसी होने पर कांग्रेस कराएगी जाति जनगणना, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने PC में किया ऐलान
- उत्तराखंड में गढ़वाल-कुमाऊं और ठाकुर-ब्राह्मण के इर्द-गिर्द रहती है राजनीति, केंद्र भी रखता है जातीय समीकरण पर नजर
- बीजेपी ने गढ़वाल से अनिल बलूनी, हरिद्वार से त्रिवेंद्र को दिया टिकट, नाम किये घोषित