टिहरी:एनएच 707ए चंबा टिहरी मोटर मार्ग पर भूमि पूजन कर भूस्खलन क्षेत्र के ट्रीटमेंट कार्यों को शुरू कर दिया गया है. इसी बीच विधायक किशोर उपाध्याय और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित मौजूद रहे. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि भूस्खलन क्षेत्र में वैज्ञानिक तरीके से सुरक्षात्मक कार्य किए जाएंगे. टीएचडीसी द्वारा योजना के लिए लगभग 1 करोड़ पांच लाख का प्लान बनाकर उपलब्ध कराया गया है.
टीएचडीसी द्वारा दो माह में पूरा किया जाएगा काम:जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर आपदा और खनन न्यास आदि मदों से भी कार्यों को पूर्ण किया जाएगा. टीएचडीसी द्वारा दो माह के अंदर कार्य पूर्ण किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था को आसपास के घरों की सुरक्षा को देखते हुए कार्य करने और पुलिस विभाग को इस दौरान यातायात व्यवस्था पर नजर बनाए रखने को कहा गया है.